होटल में महिला के साथ मिला ‘सलमान’, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल; पुलिस के सामने भी पिटाई

आगरा में महिला मित्र को लेकर होटल में आए एक मुस्लिम युवक की हिंदू संगठन के लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी है. महिला साड़ी पहन कर आई थी, इसलिए हिंदू संगठन के लोगों को लगा कि वह हिंदू है. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

आगरा के होटल में पिटता रहा युवक, गिड़गिड़ाती रही महिला Image Credit:

उत्तर प्रदेश के आगरा में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एक मुस्लिम युवक की सरेआम पिटाई की है. यह मुस्लिम युवक अपने महिला मित्र के साथ होटल में आया था. महिला साड़ी में थी, इसलिए हिंदू संगठन के नेताओं को लगा कि वह हिंदू है. इसके बाद लोगों ने जबरन कमरे का दरवाजा खुलवाया और मुस्लिम युवक को घसीटते हुए बाहर ले आए. जहां उसके ऊपर खूब लात घूंसे बरसाए. इस दौरान महिला हाथ जोड़ कर अपने प्रेमी को छोड़ देने की गुहार करती रही. यह पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

घटना तो तीन दिन पहले बुधवार दोपहर की है, लेकिन संबंधित वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस संबंध में आगरा पुलिस ने बताया कि होटल मालिक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक मुस्लिम युवक की पहचान आगरा के मोहल्ला टोला में रहने वाले सलमान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह अपने मोहल्ले की ही एक महिला को लेकर शमासाबाद स्थित होटल डीपी में आया था.

होटल में सलमान ने अपने नाम से की थी बुकिंग

बताया जा रहा है कि एक स्थानीय हिंदूवादी नेता ने सलमान को पहचान लिया. चूंकि उसके साथ आई महिला साड़ी पहने हुए थी, इसलिए उस हिंदूवादी नेता ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि सलमान हिंदू महिला को बहला फुसलाकर गलत काम के लिए होटल में ले आया है. शोर मचाते ही होटल के बाहर भीड़ जमा हो गई. काफी संख्या में हिंदू संगठन के लोग और पुलिस भी पहुंची. इसके बाद होटल का रजिस्टर चेक किया गया तो पता चला कि सलमान ने केवल अपनी आईडी देकर कमरा बुक कराया था.

गिड़गिड़ाती रही महिला

इसके बाद लोगों ने जबरन होटल में कमरे का दरवाजा खुलवाया और कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए होटल के बाहर ले आए. जहां लोगों ने सलमान के ऊपर खूब लात घूंसे बरसाए. इस दौरान सलमान के साथ आई महिला हाथ जोड़ कर लोगों से अपने प्रेमी को छोड़ देने की गुहार करती रही, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. यहां तक कि पुलिस के सामने भी लोग सलमान के ऊपर लात घूंसे और थप्पड़ की बरसात करते रहे. पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.