‘BCCI के पास इंसानियत नहीं, TV पर भी न देखें’, Ind-Pak मैच पर बोलीं शुभम द्विवेदी की पत्नी
पहलगाम आतंकी हमले में शिकार शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के आयोजन की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बीसीसीआई पर 26 शहीद परिवारों की भावनाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि उनके परिवार के कोई मरा नहीं है, इसलिए BCCI उन 26 परिवारों के प्रति भावुक नहीं है.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2025) का मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. हालांकि, देश में इसका काफी विरोध हो रहा है. सभी विपक्षी दल इसकी निंदा कर रहे हैं. इस बीच, पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने इसका बहिष्कार करने का आग्रह किया है.
पहलगाम आतंकी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने शनिवार को एएनआई से बातचीत में भारत-पाकिस्तान मैच पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि ‘बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था. मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 परिवारों के प्रति भावुक नहीं है. क्योंकि उनके परिवार से किसी जान नहीं गई.’
मैच से होने वाले राजस्व का क्या इस्तेमाल होगा?
यूपी के कानपुर की रहने वाली ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि इस मुद्दे पर हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? कहा जाता है कि क्रिकेटर राष्ट्रवादी होते हैं. हॉकी के बदले आज कल क्रिकेट हमारा राष्ट्रीय खेल माना जाता है. लेकिन 1-2 क्रिकेट खिलाड़ियों को छोड़कर, किसी ने आगे आकर यह नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई उन्हें बंदूक की नोक पर खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. उन्हें अपने देश के लिए खड़ा होना चाहिए. लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. मैं प्रायोजकों और प्रसारकों से पूछना चाहती हूं कि अगर उन 26 परिवारों की राष्ट्रीयता खत्म हो गई तो… मैच से होने वाले राजस्व का क्या इस्तेमाल होगा? पाकिस्तान इसका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के लिए करेगा… वह एक आतंकवादी देश है..
IND-PAK मैच देखने के लिए टीवी ऑन न करें
शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, ‘आप उन्हें राजस्व मुहैया कराएंगे और उन्हें हम पर फिर से हमला करने के लिए तैयार करेंगे. मैं यह समझ नहीं पा रही हूं… मैं लोगों से इसका बहिष्कार करने का आग्रह करती हूं. इसे देखने न जाएं और इसके लिए अपना टीवी न चलाएं.’ उन्होंने प्रशंसकों से एक स्टैंड लेने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि वो मैच देखने के लिए अपने टीवी चालू मत करें.
उन्होंने बीसीसीआई की आलोचना करते कहा कि पहलगाम हमले के बाद कोई एक-दूसरे के देश में कदम नहीं सकता. लेकिन बीसीसीआई ने इसके लिए अगल रास्ता चुन लिया, उसने इसे दुबई में करने का निर्णय लिया. उनका है कि ये डायरेक्ट नहीं, हम दुबई में खेल रहे हैं, उन्हे 26 लोगों के बलिदान से फर्क नहीं पड़ता. हमने कितनी बार BCCI से अनुरोध किया कि ये मैच नहीं होना चाहिए.
इसमें सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना चाहिए- कांग्रेस
वहीं, तमाम विपक्षी दलों ने भी पाकिस्तान के साथ मैच की आलोचना की है. एआईएमआईएम और शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस सहित कई दलों ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बीसीसीआई और सरकार की निंदा की है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है, ‘इसमें सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना चाहिए, और मैं आग्रह करता हूं कि आम लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसे निश्चित रूप से रोका जाना चाहिए.