नेपाल हिंसा में सुरक्षित बचे, अब अयोध्या पहुंचे कैलाश मानसरोवर यात्री; घर पर हुआ जोरदार स्वागत
अयोध्या के 9 श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटते समय नेपाल में फंस गए थे. नेपाल में चल रहे आंदोलन के कारण उड़ानें रद्द हो गई थी. सरकार के हस्तक्षेप से सभी यात्रियों की सुरक्षित वापसी हुई है. घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सभी ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है.
नेपाल हिंसा में फंसे कैलाश मानसरोवर यात्रियों के घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. सरकार के हस्तक्षेप से सभी यात्री सुरक्षित घर को लौट रहे हैं. इसी क्रम में अयोध्या के नौ श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटते अपने-अपने घर लौट आए हैं. ये सभी श्रद्धालु यात्रा के वापसी के दौरान नेपाल के हिलसा में फंसे गए थे, क्योंकि आंदोलन के कारण उड़ानें रद्द हो गई थीं.
परिवार वालों की चिंता के बाद, सरकार के हस्तक्षेप से सभी यात्रियों की सुरक्षित वापसी हुई है. गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह और समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने पीएम मोदी और गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इनकी सुरक्षित घर वापसी की अपील की थी. वहीं, घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही सभी ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया गया है.
Gen-Z आंदोलन की वजह से नेपाल में फंसे
अयोध्या के 9 श्रद्धालु मानसरोवर यात्रा पूरी कर वापस भारत लौट रहे थे. 10 सितंबर को सभी यात्री हिलसा लौटे, वहां से उनको सियालकोट आना था. लेकिन नेपाल में Gen z आंदोलन की वज़ह से सभी उड़ानों पर रोक लग गई थी जिसके कारण सभी यात्री को हिलसा में ही रोक दिया गया था. साथ ही नेपाल में सोशल मीडिया और इंटरनेट बंद होने से श्रद्धालु अपने परिवार से संपर्क भी नहीं कर पा रहे थे.
श्रद्धालुओं का स्वागत फूल माला और लडडूओं से
इससे अयोध्या में रह रहे परिवार के लोग उनके सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित थे, जिसको लेकर अयोध्या के लोगों ने सरकार से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल वापसी के लिए गुहार भी लगाई थी. जिसके बाद शुक्रवार देर अयोध्या के श्रद्धालुओं की सकुशल वापसी हुई. श्रद्धालुओं के घर पहुंचने पर परिवार के लोगों ने उनका स्वागत फूल माला और अंग वस्त्र पहना कर लडडू खिला कर स्वागत किया.
अयोघ्या के इन 9 तीर्थयात्रियों की हुई वापसी
अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने नेपाल के भारतीय दूतावास के साथ तालमेल से सभी की वापसी की बात कही थी. अब सभी तीर्थयात्रियों को नेपाल से निकाल लिया गया है. फंसे हुए तीर्थयात्रियों में सुशील राजपाल, चमन सिंह, मदन जायसवाल, विकास गुप्ता, रमाकांत यादव, शैलेंद्र अग्रहरि, अनूप कुमार सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव और हरि श्याम त्रिपाठी शामिल थे.