बाबुल की दुआएं लेती जा…. 5 बच्चों की मां को 18 साल के युवक से इश्क, पति ने समझाया; नहीं मानी तो करा दी शादी

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक पांच बच्चों की मां को 18 साल के युवक से प्यार हो गया. महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग रहने का फैसला किया. पति के काफी समझाने के बाद भी जब महिला नहीं मानी, तो उसने मंदिर में पत्नी की शादी उसके युवा प्रेमी से करा दी. यह अनोखी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक अधेड़ महिला को 18 साल के युवक से इश्क हो गया. इसके बाद महिला पति और अपने पांच बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. जानकारी होने पर पति ढूंढते हुए पहुंचा और महिला को खूब समझाने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने प्रेमी को छोड़ने से इनकार कर दिया. ऐसे में महिला के पति ने वहीं पर एक मंदिर में ले जाकर अपनी पत्नी का उसके प्रेमी से शादी करा दिया.

यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है. दरअसल अंबेडकर नगर में जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनपुर खुर्द गांव का रहने वाला युवक निखिल देवरिया में रहकर कबाड़ का काम करता था. इसी दौरान उसे देवरिया की रहने वाली एक अधेड़ महिला के साथ प्रेम संबंध हो गया. इसके बाद पांच बच्चों की मां इस महिला को अपना पति और बच्चे बेगाने लगने लगे. कुछ दिनों तक तो वह निखिल से चोरी छुपे मिलती रही. इसी बीच उसके इश्क की खबर मोहल्ले भर में हो गई. ऐसे में यह महिला अपने प्रेमी के साथ भागकर उसके घर अंबेडकर नगर आ गई.

पति के पास छोड़ दिए बच्चे

काम से लौटने के बाद महिला के पति को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उसने बड़ी मुश्किल से महिला के प्रेमी का पता लगाया और उसके घर अंबेडकर नगर पहुंच गया. यहां उसने अपनी पत्नी को खूब समझाया. अपने बच्चों के भविष्य का हवाला दिया, लेकिन महिला टस से मस नहीं हुई. बल्कि उसने अपने पति को कह दिया कि बच्चों को वह खुद संभाले. काफी प्रयास के बाद भी जब महिला नहीं मानी तो उसके पति ने भी संबंध तोड़ने में ही भलाई समझी.

मंदिर में करा दी शादी

इसके बाद महिला के पति ने उसे मंदिर में ले जाकर उसके प्रेमी से शादी करा दिया और अपने पांचों बच्चों को साथ लेकर चुपचाप घर लौट आया. यह घटना इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी खूब चर्चा भी कर रहे हैं. इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसी तरह की घटना पूर्व में अलीगढ़, बरेली समेत कई जिलों में हो चुकी है.