आगरा के अटलपुरम टाउनशिप योजना में प्लॉट का रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के लिए करेक्शन का आखिरी मौका!

उत्तर प्रदेश के आगरा में अटलपुरम टाउनशिप योजना के लिए जिन लोगों ने अप्लाई किया है, वो आवेदन में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं. इसके लिए आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से डेट भी जारी कई गई है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit: Freepik

उत्तर प्रदेश के आगरा में अटलपुरम टाउनशिप योजन में अप्लाई करने वाले लोगों के पास डीटेल्स करेक्शन का मौका है. ग्वालियर रोड पर मौजूद इस योजना के लिए फिलहाल, 1842 लोगों ने अप्लाई किया है. ऐसे में जिनके डॉक्यूमेंट या आवेदन के समय कुछ गलतियां रह गई हैं, वो 15-22 सितंबर के बीच करेक्शन करा सकते हैं. आगरा विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसको लेकर नोटिस भी जारी की गई है और अंतिम तिथि के पहले करेक्शन कराने को कहा गया है. ये टाउनशिप योजना का आवेदन पहले फेज में सेक्टर-1 के 322 आवासीय प्लॉट्स के लिए हुआ है.

कब होगी लॉटरी प्रक्रिया?

अब इसके लिए जिन लोगों ने अप्लाई किया, उनकी करेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी सिस्टम के जरिए लोगों को प्लॉट्स का आवंटन यानी अलाटमेंट किया जाएगा. लॉटरी की प्रक्रिया 29 सितंबर को होगी. ऐसे में जिन लोगों के आवेदन में कमियां वो उसमें सुधार कर लें, अन्यथा उनका आवेदन निरस्त किया जा सकता है, जिसके बाद वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे.

किन चीजों की है सुविधा?

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले प्लॉट्स की कीमत 29,500 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. इन प्लॉट्स का इस्तेमाल आवासीय उद्देश्य से किया जाना है. वहीं ऐसे में सार्वजनिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लॉट्स की कीमतें ) 4,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर है. इनमें सड़कें, पार्क, पार्किंग एरिया आदि को शामिल किया गया है. इस योजना की खास बात ये है कि इसमें मैरिज हॉल, साइकिल ट्रैक, पार्क, फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन आदि की सुविधा मौजूद होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के बाहरी इलाके में मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘अटल पुरम टाउनशिप’ का शुभारंभ किया था.आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से विकसित यह परियोजना 36 सालों में अपनी पहली आवासीय योजना है और इसका उद्देश्य कम से कम 10,000 परिवारों को घर दिया जाना है.