अमेठी में भीषण हादसा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रक में पीछे से घुसी कार; 3 की मौके पर मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बेलगाम कार और ट्रक में टक्कर हो गई. मंगलवार-बुधवार की रात हुए इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह सभी लोग आजमगढ़ से लखनऊ की ओर जा रहे थे.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बेलगाम कार और ट्रक में टक्कर हो गई. मंगलवार-बुधवार की रात हुए इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह सभी लोग आजमगढ़ से लखनऊ की ओर जा रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में तीनों शवों को कार में से निकालकर एंबुलेस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना बाजारा शुकुल थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने तीनों शवों की पहचान कराते हुए उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मृत तीनों लोगों की पहचान हो गई है. इनमें एक कानपुर नगर के रहने वाले अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल हैं, तो दूसरे लखनऊ के रहने वाले विमल पांडेय पुत्र रामसुंदर और तीसरे मृतक की पहचान विनय दुबे (पता अज्ञात) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना देने के साथ ही क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक ब्रिजा कार में सवार तीन लोग गाजीपुर से चलकर आजमगढ़ होते हुए लखनऊ की ओर जा रहे थे. जैसे ही इनकी गाड़ी अमेठी में बाजार शुक्ल के सामने पहुंची, कार चालक को झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई. यह टक्कर इतना तेज था कि गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होते हुए ट्रक में घुस गया. इस दौरान कार सवार तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.