80 हजार की ऐसी पत्नी तो डेढ़ लाख में कैसी मिलेगी? फिर विवादों में अनिरुद्धाचार्य महाराज

अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका एक भक्त उससे जुड़े हुए एक वीडियो को हटवाने के लिए आश्रम पहुंचा था. ऐसे में उसने आरोप लगाया कि वीडियो तो हटाया नहीं गया उल्टा उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई.

अनिरूद्धाचार्य महाराज ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वह एक विवाद के चलते सुर्खियां बटोरते दिख रहे हैं. इस बार मामला एक भक्त से जुड़ा हुआ है. दरअसल, एक भक्त अनिरुद्धाचार्य महाराज के गौरी गोपाल आश्रम पहुंचा था. यहां से उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी वीडियो को वह हटाने के लिए आश्रम पहुंचकर निवेदन कर रहा था. लेकिन कई महीनो के बाद भी वीडियो सोशल मीडिया से नहीं हटाया गया. अब भक्त ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा विवाद?

बबलू नाम के इस भक्त का आरोप कि 2 साल पहले वह अनिरुद्धाचार्य महाराज से मिलने गौरी गोपाल आश्रम पहुंचा था. यहां उसने माइक के जरिए अपनी अनिरूद्धाचार्य महाराज के सामने रखी. इस दौरान उसने अपनी कुछ निजी बातें भी अनिरूद्धाचार्य महाराज को बताई. उसने बताया कि इस दौरान अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा था कि 80 हजार की ऐसी पत्नी तो डेढ़ लाख में कैसी मिलेगी? आश्रम प्रशासन ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

भक्त ने लगाया मारपीट का आरोप

बबलू का कहना है कि वीडियो वायरल होने से उनके मान-सम्मान को हानि पहुंच रही है. वीडियो हटवाने के लिए वह लगातार गौरी गोपाल आश्रम का चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह अपनी पत्नी रीनू को लेकर रविवार को गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे तो कि वहां के सुरक्षाकर्मियों ने उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की.

भक्त बबलू ने पुलिस से की ये मांग

अब बबलू पूरे मामले में पुलिस से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि आश्रम प्रशासन की तरफ से लगातार बबलू को धमकियां दी जा रही है. उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की गई है. इस पूरे मामले में जब आश्रम पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वहां से कोई संतुष्ट जनक जवाब नहीं मिला.