गोपियों के कपड़े भगवान श्री कृष्ण ने क्यों चुराए थे? अनिरुद्धाचार्य ने बताया

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि भगवान कृष्ण ने गोपियों के स्नान करते हुए कपड़े क्यों चुराए थे. उन्होंने कहा कि गोपिया निर्वस्त्र होकर स्नान कर रही थीं. तभी भगवान कृष्ण वहां पहुंचे और उनके कपड़े चुरा लिए.

अनिरुद्धाचार्य इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य के पास टीवी9 भारतवर्ष की टीम पहुंची, जहां उनके युवतियों पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बहुत से तीखे सवाल पूछे गए. मौके पर मौजूद महिलाओं ने सवाल पूछा क्या देश की सभी महिलाएं वैश्या हैं? 25 साल की सभी महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाना कितना सही है. वहीं कुछ महिलाओं ने कथावचक अनिरुद्धाचार्य के बयान का समर्थन किया है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि जो चोर है उसे चोर कहा जाएगा. हमने कुछ लड़कियों को लेकर ऐसा कहा जो अविवाहित हैं और ऐसी हरकतें करती हैं. जो सही हैं उन्हें मेरी बात नहीं बुरी लगी.

हम भारत में रहते हैं विदेश में नहीं

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि जिन लड़कियों को बुरा लगा वो सामने आ भी गईं. ये वही लड़कियां हैं, जो टेस्ट ड्राइव की बातें करती हैं. अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि हम भारत में रहते हैं लंडन, अमेरिका, न्यूयॉर्क में नहीं. अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने इसलिए गोपियों के कपड़े चुराए क्योंकि वो निर्वस्त्र हो कर स्नान कर रहीं थीं. कहीं ये गलत परंपरा शुरू न हो जाए इसलिए उन्होंने उनके कपड़े चुरा लिए और कहा कि कभी भी इस तरह से खुले स्थानों पर बिना कपड़े के स्नान नहीं करें.

क्या दिया था विवादित बयान?

अनिरुद्धाचार्य ने बयान दिया था कि जब 14 साल में लड़कियों की शादी हो जाया करती थी. तो वो बच्ची ही रहती थीं ऐसे में वो अपने ससुराल को अपना परिवार मान लिया करती थीं. उन्हें अपना समझती थीं. ऐसे में उनके साथ रिश्ता गहरा हो जाता था. आने वाले समय में देख लेना लोग फिर से जल्दी शादियां करेंगे. लेकिन, आज के समय में तो लोग 25 साल की जवान युवतियां लाते हैं, जो कई जगह मुंह मारकर आती हैं और कहीं न कहीं उनकी जवानी फिसल चुकी होती है. ऐसे में इस बयान को लेकर काफी विवाद हो रहा है.