संभल सीओ अनुज चौधरी को मिला प्रमोशन, DSP से बनाए गए ASP; 52 जुमे वाले बयान से आए थे चर्चा में
संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है. संभल एसपी ने उनके कंधों पर अशोक स्तंभ पहनाकर बधाई दी. चौधरी अपने दबंग अंदाज और बेबाक बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं.
संभल में हाल में चर्चा में रहें दबंग सीओ अनुज चौधरी का प्रमोशन हो गया है. उन्हें डीएसपी से अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है. वह संभल के चंदौसी सर्किल में सीओ पद पर थे. अनुज चौधरी 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती मिली थी. इस साल होली में उनका जुमा वाला बयान काफी चर्चा में रहा था.
अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होने के बाद एएसपी बनने वाले पहले अधिकारी हैं. संभल पुलिस अधीक्षक आवास पर शनिवार को उनके प्रमोशन का कार्यकम रखा गया. जहां एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एएसपी (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उनके कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
गांव में पहलवानी से एसएसपी तक किया सफर
अनुज कुमार चौधरी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बहेड़ी गांव से आते हैं. वह कभी गांव में पहलवानी किया करते थे. जहां से वह धीरे-धीरे स्टेट और नेशनल गेम्स तक पहुंचे. उन्होंने पहलवानी में भी खुब पहचान बनाई. उन्हें साल 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 2012 में यूपीपीसीएस में स्पोर्ट्स कोटा से भर्ती हुए.
पीसीएस अधिकारी बनने के बाद डीएसपी के रूप में उनकी नियुक्ति 31 अक्टूबर 2012 को हुई. वहीं, अब उन्हें एएसपी संभल के पद पर प्रमोट किया गया है. सीओ से एएसपी बनने के लिए 12 साल सेवा देना पड़ता है. अनुज चौधरी इससे ज्यादा दिनों तक सेवा देने के बाद एएसपी बने हैं. यह प्रमोशन उनके कॅरियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
विवादों में बने रहने का है शौक
अनुज चौधरी अपने दबंग अंदाज और बेबाक बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. मानों उन्हें हमेशा विवादों में बने रहने का शौक है. इस साल मार्च में वह ‘होली एक और जुम्मे 52’ कहकर विवादों में थे. जिसके बाद राजनीतिक विवाद भी छिड़ा था. तब सीएम योगी को भी कहना पड़ा था कि संभल सीओ पहलवान आदमी हैं, उनकी बातों के अन्यथा नहीं लेना चाहिए. इसके अलावा संभल हिंसा के दौरान भी वह सुर्खियों में थे.