इंडिगो संकट का 6वां दिन: अयोध्या एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों श्रद्धालु, अधिकारी बोले- 5 में से केवल एक फ्लाइट कैंसिल
पूरे देश में घरेलू हवाई यात्रा अव्यवस्थित है, जिससे अयोध्या में आए श्रद्धालु भी परेशान हैं. अयोध्या महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की लगातार उड़ानें रद्द हो रही हैं. हालांकि, एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि आज से उड़ानें सामान्य हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी यात्रियों को कुछ मूलभूत सुविधाएं दे रही है.
इंडिगो एयरलाइंस संकट का रविवार (7 दिसंबर) को 6वां दिन है. इंडिगो की लगातार उड़ानें रद्द होने पूरे देश में हाहाकार मचा है. यात्रियों को आर्थिक नुकसान, मानसिक तनाव और शारीरिक थकान झेलनी पड़ रही है. वहीं, इसका असर अयोध्या महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रही है. अयोध्या में अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु ज्यादा परेशान हैं.
बीते कुछ दिनों से अयोध्या एयरपोर्ट से इंडिगो की लगभग आधा दर्जन से अधिक उड़ाने रद्द कर दी गई है. अयोध्या धाम आने वाले सैंकड़ों यात्री इस असुविधा का सामना कर रहे हैं. शनिवार को इंडिगो की सभी पांचों उड़ानें रद्द थी. वहीं, अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज इंडिगो की 5 फ्लाइट्स में केवल एक कैंशिल हुई है.
रामनगरी में इंडिगो की उड़ानें रन-वे पर लौटनी शुरू
अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह की मानें तो रामनगरी में उड़ानें रविवार से रन-वे पर लौटनी शुरू हो गई है. अयोध्या धाम एयरपोर्ट पर कुल 11 फ्लाइट्स शेड्यूल्ड है. इनमें में इंडिगो एयरलाइंस की 4, स्पाइस जेट की 4, एयर इंडिया 1, अकासा 1 औऱ एलाइंस एअर की एक उड़ानें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यात्री को हर संभव मदद की जा रही है. जो पूछताछ करने आ रहे हैं, उसने सादगी से समझाया जा रहा है. यात्रियों के लिए डिपार्चर गेट के समीप ही बैठने के लिए कुर्सियां लगा दी गई है. उनको पीने के लिए पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही फूड और बीवरेज पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेने के निर्देश हैं.
अयोध्या दर्शन करने के लिए आए थे, दो दिन से फंसे हैं
वहीं, मनीषा नाम की एक यात्री ने कहा कि हम लोग मुंबई से आए हैं. पहले हम लोग वाराणसी गए फिर प्रयागराज घूमने के बाद हम लोग अयोध्या आ गए . हम लोग फ्लाइट को लगातार ट्रैक कर रहे थे लगा हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगा , लेकिन रात में ढाई से 3:00 बजे बेटे को मैसेज आया कि यह फ्लाइट कैंसिल हो गया है.
वहीं, महेश नाम के एक अन्य यात्री ने बताया कि हम यहां अयोध्या दर्शन करने के लिए आए थे, फ्लाइट कैंसिल हो गई. हमें अहमदाबाद जाना था. हम चार-पांच दिन पहले आए थे. वापस जाने के लिए 5 तारीख को फ्लाइट थी वह कैंसिल हो गई. फिर हमें दो दिन होटल में जाकर रुकना पड़ा. होटल में 2 दिन का एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ा. इंडिगो को सोचना चाहिए.
