साल के आखिरी दिन अयोध्या पहुंचे CM योगी और रक्षामंत्री, पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन; फिर रामलला की आरती

साल के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अयोध्या पहुंचे. उन्होंने पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन कर बीते साल की उपलब्धियों के लिए बजरंगबली का आभार जताया और नए साल की कामना की. इसके बाद, दोनों ने श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की आरती की. अन्नपूर्णा मंदिर पर धर्मध्वजा आरोहण कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उन्होंने रामभक्तों का अभिवादन भी किया, जिससे मंदिर में उत्साह का माहौल दिखा.

राममंदिर में सीएम योगी Image Credit:

साल 2025 के आखिरी दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामनगरी अयोध्या पहुंच गए. दोनों ने पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली का दर्शन पूजन किया. फिर दोनों ने एक साथ श्रीराम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला की आरती की. इस दौरान मंदिर की परिक्रमा करते हुए मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री ने देश और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार की सुबह अयोध्या पहुंचे थे. यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया और यहां से दोनों नेता एक साथ हनुमानगढ़ी पहुंच गए. यहां पर राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने संकट मोचन के चरणों में शीश झुकाते हुए बीते वर्ष की उपलब्धियों के लिए आभार प्रकट किया और नए साल में सुख समृद्धि की कामना की.

अन्नपूर्णा मंदिर का चढ़ाया ध्वज

हनुमानगढ़ी से निकलकर सीएम योगी और रक्षा मंत्री श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे. यहां दोनों ने पहले भगवान श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. इसके बाद राम दरबार में भी दर्शन-पूजन करने पहुंचे. इसके बाद मंदिर की परिक्रमा करते हुए मां अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे. जहां इन्होंने मंदिर के शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्मध्वजा का आरोहण किया. इस मौके पर जय श्रीराम का खूब जयघोष हुआ.

श्रद्धालुओं का भी किया अभिवादन

रामलला के गर्भगृह और राम दरबार में दर्शन-पूजन के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे रामभक्तों ने सीएम योगी को देखकर जय श्रीराम का जयघोष करते हुए उनका स्वागत किया. इसके जवाब में सीएम योगी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया. आज राम मंदिर में रोज की अपेक्षा कई गुना भीड़ थी.