‘…तो नंगे पांव दौड़ते हुए जाऊंगा’, राम मंदिर ध्वजारोहण पर बोले अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद

अयोध्या में 25 नवंबर को दिव्य राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण महोत्सव होने वाला है. इस बीच अयोध्या के समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के निमंत्रण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें बुलावा आता है तो वह नंगे पांव दौड़ते हुए जाएंगे.

अयोध्या सपा सांसद अवधेश प्रसाद (फाइल फोटो) Image Credit: PTI

रामनगरी अयोध्या में (25 नवंबर) विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर राम मंदिर में ध्वजारोहण होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजे के पास राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. इस बीच सोमवार को अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में बुलाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने ध्वजारोहण समारोह पर कहा, ‘मैंने भी सुना है कि राम मंदिर में 25 नवंबर को कार्यक्रम हैं लेकिन अभी तक मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है. इसलिए मैं कैसे जा सकता हूं, लेकिन अगर मुझे निमंत्रण मिला तो मैं जरूर जाऊंगा. बिना देर किए नंगे पांव दौड़ते हुए मैं ध्वजारोहण कार्यक्रम में जाऊंगा.’

मंदिर के नक्काशी को लेकर सांसद ने की थी टिप्पणियां

समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद अपने बेबका बयानबाज़ी से पूरे देश की राजनीति में जाने और पहचाने जाते हैं. अक्सर वह अयोध्या में विकास कार्यों और जनपद से लेकर देश भर के मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते है. सांसद बनने के बाद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर जा कर राम लला का दर्शन पूजन भी किया था.

राम लला के दर्शन पूजन के बाद राम जन्मभूमि परिसर से बाहर आने के बाद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर के निर्माण कार्य और मंदिर के नक्काशी को लेकर भी टिप्पणियां की थी. हालांकि, सपा सांसद राम मंदिर के निर्माण से संतुष्ट नहीं थे. राम जन्मभूमि परिसर से बाहर आते ही राम मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर राजनीतिक लहजे में बयानबाजी की थी.

सैफई में विवाह समारोह में शामिल होने गए हैं सांसद

शायद यहीं कारण रहा होगा की अयोध्या के वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया है. टीवी9 के द्वारा जब इस संबंध में पड़ताल की गई तो पता चला कि सांसद अवधेश प्रसाद सोमवार शाम को सैफई में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने चले गए हैं.

PM मोदी मंदिर के शिखर पर फहराएंगे धर्म ध्वजा

अयोध्या में (25 नवंबर) विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह अयोध्या धाम पहुंचेंगे. इसके बाद वह दोपहर करीब 12 बजे के पास धर्म ध्वजा फहराएंगे. ऐतिहासिक ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त सुबह 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे तक है. रामनगरी भव्य समारोह से पहले पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है.

Latest Stories

ये लड़ाकू मुर्गें हैं जनाब! मैदान में उतरते ही जीत लेते हैं बाजी…लाखों में लगती है बोली, कई राज्यों में डिमांड

एक्सप्रेसवे है कि म्यूज़ियम… नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने एक्सप्रेसवे के GM को लगाई फटकार, मचा हड़कंप

फिर गुर्राए बृजभूषण शरण, बोले- मुझे अपमानित कर लोकसभा से निकाला, जिंदा रहा तो…

बस एक क्लिक और पास होगा मकान का नक्शा! LDA की नई व्यवस्था, अब नहीं काटने होंगे अथॉरिटी के चक्कर

‘सहभोज’ पर BJP अध्यक्ष के तेवर से नाराजगी! राजनीतिक गुरू को करना पड़ा डैमेज कंट्रोल, विपक्ष ने बनाया मुद्दा

पूर्व प्रधान की पत्नी का गला घोंटा, लूटपाट और दुष्कर्म की भी आशंका; दिल दहला देगी हरदोई में हैवानियत की कहानी