भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए रुद्राभिषेक, सनातनी मुस्लिम भी हुए शामिल

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए रामनगरी अयोध्या में एक रुद्राभिषेक किया गया. ये पूरा अनुष्ठान तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने किया. सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इसमें सनातनी मुस्लिम भी शामिल हुए. उनका कहना है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनना ही चाहिए.

सनातनी मुस्लिम भी हुए शामिल

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए रामनगरी अयोध्या में एक विशेष रुद्राभिषेक का अनुष्ठान किया गया. इसका आयोजन तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने प्राचीन नागेश्वर नाथ मंदिर में किया. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये रही कि राम मंदिर के समर्थक और मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बबलू खान भी शामिल हुए. जिन्होंने खुद को सनातनी मुस्लिम बताते हुए कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित ही होना चाहिए.

परमहंसाचार्य ने ये कहा

जगतगुरु परमहंसाचार्य ने अनुष्ठान को लेकर कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहे हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 के हटने और राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि अब यहीं समय है कि भारत को पूरी तरीके से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने इसे करोड़ों सनातनियों की आस्था करार दिया. परमहंसाचार्य ने कहा कि वो ये अनुष्ठान देश की सनातनी एकता को मजबूत करने के लिए कर रहे हैं.

हिंदू राष्ट्र बनाना बेहद अहम

इसमें शामिल सनातनी मुस्लिम बबलू खान ने भी देश को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने का समर्थन किया. उनका कहना है कि हमारे पूर्वज हिंदू थे इसीलिए वे शुरूआत से ही राम मंदिर के पक्षधर रहे हैं. बबलू खान ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए इसे हिंदू राष्ट्र घोषित करना बेहद अहम है.

ये ऐसा पहला मौका नहीं है, जब बबलू खान इस तरह से हिंदुत्व की धारा से जुड़ते दिखाई दिए हो. इसके पहले भी कई मौकों पर वे राम मंदिर और हिंदुत्व का समर्थन कर चुके हैं. उनकी इसी विचारधारा के चलते कई बार उनपर हमले भी हो चुके हैं. फिलहाल फिर भी वे पूरी तरीके से हिंदुत्व के पाले में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और हिंदू राष्ट्र की मांग को दोहरा रहे हैं.