पुलिस वाले भी बचा सकेंगे जान! राम मंदिर के सुरक्षा में लगे कर्मियों को मिलेगी मेडिकल ट्रेनिंग

राम मंदिर के दर्शन के लिए रोजाना लाखों भक्त आते हैं. इन भक्तों के लिए प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम होता है. इन्हें फ्री में मेडिकल सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है. इसी कड़ी में राम मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिस वालों को लोगों की जान बचाने के लिए स्पेशल मेडिकल ट्रेनिंग दी जाएगी.

राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को स्पेशल मेडिकल ट्रेनिंग Image Credit:

25 नवंबर को आयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होना है. इसके लिए 20 नवंबर से ही अनुष्ठान का काम शुरू हो जाएगा. फिलहाल, इस आयोजन के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बीते कई महीनों से युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे.

राम मंदिर में दर्शन के लिए हर रोज लाखों की तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. इन श्रद्धालुओं के लिए श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट की तरफ से मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से फ्री में मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाती है. अब तक यह ट्रस्ट राम जन्मभूमि में आने वाले तकरीबन 12 लाख लोगों को फ्री इलाज की सुविधा दे चुकी है.

अभी 24 नर्सों को दी जा रही ट्रेनिंग

अब श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करने आने वाले भक्तों के लिए विशेष सेवा की शुरुआत कर रही है. ट्रस्ट की तरफ से राम भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक से बचाने के लिए अब मेडिकल स्टॉफ को विशेष रूप से ट्रेनिंग देने की शुरुआत की गई है. पहले चरण में मेडिकल सेवा में लगी 24 नर्सों और मेडिकल स्टॉप को ट्रेनिंग दी जा रही है.

समय रहते मरीजों की बचाई जा सकेगी जान

इस ट्रेनिंग में नर्सों को इस तरह की प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे हार्ट अटैक आने की स्थिति में गोल्डन मिनट में ही मरीजों की जान बचा सकें. मेडिकल स्टॉफ के अलावा यह ट्रेनिंग परिसर में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी और स्टॉफ को भी दी जाएगी ताकि ऐसी स्थिति आने पर समय रहते लोगों को बचाया जा सके.

ट्रस्ट के चेयर मैन श्रीनिवास ने क्या बताया

ट्रस्ट के चेयर मैन श्रीनिवास ने बताया कि मेरा अयोध्या आना इसलिए हुआ है कि आने वाले समय में अयोध्या में बहुत सारे बड़े कार्यक्रम होने हैं. इसमें बड़े नेता और प्रधानमंत्री भी शामिल होने वाले हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहेगा. इसी को देखते हुए हम बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन कर रहे हैं. अभी 24 नर्सों को ये ट्रेनिंग दी जाएगी. धीरे-धीरे सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को भी ये प्रशिक्षण दिया जाएगा. हमारा उद्देश्य है कि किसी की भी जान के ऊपर खतरा न हो.