सपने में शिवजी आए, खेत खोदने का दिया आदेश… जमीन से निकले 2 शिवलिंग
मिर्जापुर मोहसनपुर गांव के 14 साल के लड़के दावा किया है कि उसे सपने में भगवान शिव ने दर्शन दिए. इस दौरान उन्होंने गांव में एक जगह दो शिवलिंग होने की बात बताई. उसने जब अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उस जगह की खुदाई शुरू की तो सच में जमीन से 2 शिवलिंग मिले.
बदायूं के मिर्जापुर मोहसनपुर में 14 साल के लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गांव में एक जगह की खुदाई करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई. दावा किया जा रहा है कि खुदाई के दौरान वहां से 2 शिवलिंग निकले हैं. अब गांव के लोग दोनों शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
मिर्जापुर मोहसनपुर गांव के 14 साल के अखिलेश नाम के लड़के के मुताबिक उसे रात में एक सपना आया. इस सपने में खुद भगवान शिव ने उसे दर्शन दिए बताया कि गांव में इस जगह पर दो शिवलिंग है. उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उस जगह की खुदाई शुरू की तो उसे दो शिवलिंग मिले.
शिवलिंग मिलने की सूचना पर जुटने लगी भीड़
गांव में खुदाई के दौरान दो शिवलिंग मिलने की खबर मिलते ही भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करना शुरू कर दिया. अखिलेश के मुताबिक उसे शुक्रवार को भी इसी तरह का सपना आया था, लेकिन उसने इसपर ध्यान नहीं दिया. दोबारा सोमवार को बिल्कुल वही सपना आया तो उसे लगा कि उस जगह की खुदाई करनी चाहिए. ऐसे में उसने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर सपने में दिखने वाले जगह की खुदाई करने का फैसला किया. खुदाई करते हुए उन्हें दो शिवलिंग प्राप्त हुआ. उन लोगों ने इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी.
इश्वर का चमत्कार मान रहे हैं लोग
बता दें कि खेत में शिवलिंग मिलने की घटना को लोग इश्वर का चमत्कार मान रहे हैं. ग्रामीणों ने अब उस जगह और शिवलिंग की पूजा अर्चना भी शुरू कर दी है. शिवभक्तों ने कांवड़ लाकर जलाभिषेक भी किया है. अन्य गांवों से भी तमाम शिवभक्तों की भीड़ भी मिर्जापुर मोहसनपुर गांव में शिवलिंग का दर्शन करने पहुंच रही है. शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हुए लोग अपने लिए मन्नतें भी मांग रहे हैं.