ढाबे पर उड़ा रहे थे शाही पनीर का लुफ्त, दो रोटी खाने के बाद दिखा कुछ ऐसा कि… थाने पहुंचा मामला; VIDEO
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक ढाबे पर शाही पनीर में मृत चूहा मिलने से हड़कंप मच गया. शाकाहारी ग्राहक निशांत माहेश्वरी ने आधा पनीर खा लिया था, तब उन्हें चूहा दिखाई दिया. उन्होंने ढाबा मालिक से शिकायत की, लेकिन जब कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो पुलिस बुला लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जरा सोचिए! आप बड़े शौक से शाही पनीर का लुफ्त उठा रहे हों और आधा खाने के बाद पनीर की कटोरी में कोई कीड़ा-मकोड़ा या कोई अन्य जीव मिल जाए. उस समय आपकी क्या स्थिति होगी, इसका सहज अंदाजा आप लगा सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के बदायूं में. यहां एक ढाबे पर शाही पनीर खाने आए एक युवक की थाली में एक मरा हुआ चूहा मिला है. जीवन में कभी नॉनवेज नहीं खाने वाले इस शख्स ने आधा खाने के बाद थाली में मरा हुआ चूहा देखकर खूब हंगामा काटा.
नौबत यहां तक आ गई कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला बदायूं के नगर बिल्सी स्थित एक ढाबे का है. यहां स्थानीय निवासी निशांत माहेश्वरी वेजेटेरियन हैं. उन्होंने रविवार को कुछ स्पेशल खाने की इच्छा लेकर ढाबे पर पहुंचे और ढाबा मालिक से शाही पनीर और रोटी लगाने को कहा. कुछ ही देर में वेटर ने उनका खाना परोस दिया और वह आराम से बैठकर खाने लगे.
दो रोटी खाने के बाद दिखा चूहा
दो रोटी खा लिए, आधा से अधिक पनीर भी खा चुके थे. इतने में उन्हें पनीर की कटोरी में कुछ अजीब दिखा. फिर उन्होंने जब चम्मच से उस चीज को उलट-पुलट कर देखा तो उनके होश ही उड़े गए. दरअसल, यह अजीब चीज कुछ और नहीं, बल्कि एक मरा हुआ चूहा था. चूंकि उन्होंने कभी नॉनवेज खाया नहीं था, इसलिए उन्हें थाली में चूहा देखकर उल्टियां होने लगीं. उन्होंने तुरंत ढाबा मालिक से शिकायत की, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद निशांत ने ढाबे पर हंगामा करते हुए पुलिस बुला लिया.
बदायूं में पहले भी हो चुकी है घटना
इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. काफी देर तक मौके पर हंगामे के बाद निशांत ने ढाबा मालिक के खिलाफ लिखित में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है. बता दें कि बदायूं की यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. बदायूं में ही कुछ दिन पहले इसी तरह की एक और घटना सामने आई थी. इसमें एक होटल में ग्राहक को परोसी गई दाल में छिपकली मिली थी.