खुशखबरी: चाहे कहीं से भी आएं, नोएडा एयरपोर्ट के दायरे में नहीं लगेगा कोई टोल, YEIDA का एलान
यमुना प्राधिकरण ने नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, हापुड़ के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. प्राधिकरण ने किसी भी एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग से नोएडा एयरपोर्ट आने पर 40 किलोमीटर के दायरे में टोल नहीं लेने का फैसला किया है.

नोएडा एयरपोर्ट का संचालन अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा. इधर आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. यमुना प्राधिकरण (YEIDA) ने किसी भी एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग से नोएडा एयरपोर्ट आने पर 40 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का टोल नहीं वसूलने का फैसला किया है.
टोल प्लाजा पर लंबा इंतजार और उसकी बढ़ती लागत अक्सर लोगों के लिए परेशान करती आई है. कई बार इनपर इतनी लंबी लाइन लग जाती है कि लोगों को वहां से निकलने में घंटों लग जाते हैं, जिससे वे अपने गंतव्य पर सही समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और उससे सटे हुए जिलों में लगने वाला ट्रैफिक जाम वैसे भी मशहूर है. ऐसी स्थिति में यमुना प्राधिकरण का टोल को लेकर ये फैसला जेवर एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है.
टोल कलेक्शन कंपनी के प्रस्ताव को खारिज किया
प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक टोल कलेक्शन कंपनी ने जेवर टोल प्लाजा को शिफ्ट नहीं होने देने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके लिए उन्होंने राजस्व हानि का हवाला दिया था. लेकिन प्राधिकरण ने उनकी बात ना सुनते हुए एयरपोर्ट जाने के लिए पूरे रास्ते को टोल मुक्त रखने का फैसला किया है, ताकि लोग टोल पर लगने वाले लंबे जाम से मुक्त रहे और अपने गंतव्य पर जल्दी पहुंच सके.
प्राधिकरण ने इसको लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स से की बात
प्राधिकरण के मुताबिक अब ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एयरपोर्ट जाने के लिए बन रहे इंटरचेंज पर भी टोल नहीं लगाया जाएगा. साथ ही गाजियाबाद, मेरठ, फरीदाबाद से आने पर भी कोई टोल एयरपोर्ट जाने के लिए नहीं देना होगा. इस फैसले को लेकर प्राधिकरण की तरफ से एनएचएआई, जेपी समूह के अलावा दूसरे स्टेकहोल्डर्स से भी बात कर ली गई है.
बिना अटके यात्री सीधे कर सकेंगे बोर्डिंग
यमुना प्राधिकरण का ये फैसला नोएडा एयरपोर्ट से फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरा होगा. इससे वे टोल के बीच नहीं फंसेगे और फ्लाइट पकड़ने में भी देरी नहीं होगी. प्राधिकरण के मुताबिक एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही वे ऐसी व्यवस्था लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में भी पार्किंग टिकट के नाम पर देरी नहीं हो. साथ ही बिना अटके यात्री सीधे बोर्डिंग के लिए जा सकें.