एनकाउंटर में पकड़ाया, फिर अस्पताल से फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर; 2 कांस्टेबल पर गिरी गाज

बदायूं में एक दरोगा की मां के साथ लूटपाट के बाद हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश धीरेंद्र एक बार फिर पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया है. पुलिस ने उसे एनकाउंटर में पकड़ा था और पैर में गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से यह बदमाश शौच के बहाने उठा और पुलिस की नजरों के सामने से भाग निकला. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए उन्हें अरेस्ट किया गया है.

अस्पताल पहुंची पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश धीरेंद्र को पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा. चूंकि उसके पैर में गोली लगी थी तो अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन यह बदमाश अस्पताल के बेड से पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया. मामला बदायूं में इस्लामनगर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने शुक्रवार की देर रात अलीनगर के जंगल में मुठभेड़ के दौरान आरोपी को अरेस्ट किया था.

एनकाउंटर में इस बदमाश के पैर में गोली लगी थी. इसलिए उसे पहले रुदायन सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर किया तो जिला अस्पताल लाया गया. शनिवार की सुबह वह शौचालय जाने के बहाने उठा और पुलिस की नजरों के सामने से फरार हो गया. उस समय उसकी निगरानी में हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह और सिपाही कुशहर ड्यूटी पर थे.

एक हफ्ते पहले की थी दरोगा की मां की हत्या

फरारी की खबर मिलने पर एसपी बदायूं ने इन दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं बदमाश की तलाश में सिविल लाइंस और कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी की टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस के मुताबिक इस बदमाश ने 11 अगस्त की रात इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मोहसनपुर में रहने वाले दरोगा मनबीर सिंह मां के साथ लूटपाट के बाद हत्या की थी. दरोगा मनबीर सिंह इस समय हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ चौकी पर तैनात हैं.

12 से अधिक मामलों में वांछित है बदमाश

पुलिस के मुताबिक इस बदमाश पर पहले से 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और इन सभी मामलों में आरोपी की तलाश हो रही थी. अब अस्पताल से फरारी के बाद उसके खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. एसपी बदायूं ने पुलिस अभिरक्षा से फरारी के मामले को गंभीर बताते हुए दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड किया है. साथ ही दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है.

Latest Stories

मुझे नौलखा मंगा दे रे… जन्माष्टमी पर थाने के अंदर हुआ अश्लील डांस, बार बालाओं के साथ झूमे पुलिसकर्मी

PM-CM पर दिए थे विवादित बयान, अब इस कांग्रेस नेता पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा; राज्यपाल ने दी मंजूरी

मां-बेटी की हत्या का आरोपी निकला नरभक्षी, हाथ-जांघ का मांस गायब, बोला भूनकर खा लिया

कानपुर में जाम ने छीनी जिंदगी: पत्नी को आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल जाते समय जाम में फंसा पति; बीच रास्ते हुई मौत

पढाई की टेंशन या करियर का प्रेशर… 29 दिन में 2 छात्रों ने लगाई फांसी, क्या है शारदा यूनिवर्सिटी में सुसाइड का सच?

बांके बिहारी की मंगला आरती में ब्रजवासियों की नो-एंट्री! जारी हुए थे 500 पास, लेकिन नजर आई केवल पुलिस