कानपुर में जाम ने छीनी जिंदगी: पत्नी को आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल जाते समय जाम में फंसा पति; बीच रास्ते हुई मौत

कानपुर में भीषण ट्रैफिक जाम के कारण एक महिला की जान चली गई. हार्ट अटैक आने पर महिला को अस्पताल ले जाते समय परिजन जाम में फंस गए थे. आधे घंटे से ज़्यादा समय तक जाम में फंसे रहने के बाद परिजनों ने दूसरे रास्तों से महिला को अस्पताल तो पहुंचा दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

कानपुर के ट्रैफिक फंसी महिला की मौत Image Credit:

उत्तर प्रदेश में कानपुर की ट्रैफिक जानलेवा हो चुकी है. कभी खत्म होने वाली इस ट्रैफिक में शनिवार को ही एक महिला की मौत हो गई. इस महिला को हार्ट अटैक आया था. महिला का पति उसे लेकर अस्पताल के लिए निकला, लेकिन घर से थोड़ी दूर चलते ही जाम में फंस गया. वह जाम से निकलने के लिए बार बार गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और देखते ही देखते उसकी पत्नी की मौत हो गई.

इस जाम की वजह से कानपुर में दबौली निवासी इस महिला को इमरजेंसी में चंद किमी की दूरी पर स्थित अस्पताल भी समय से नहीं पहुंचाया जा सका. जानकारी के अनुसार दबौली में प्रॉपर्टी डीलर सोनू गुप्ता की पत्नी बरखा गुप्ता को शनिवार को हार्ट अटैक आया था. सोनू ने उन्हें कार में बैठाया और हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) ले जाने की कोशिश की. जैसे ही वह सीटीआई चौराहे से आगे बढ़े, फजलगंज फायर ब्रिगेड के पास मेट्रो निर्माण कार्य और खड़े ट्रकों के कारण लगे जाम में फंस गए.

गुहार लगाते रहे, लेकिन नहीं मिला रास्ता

करीब आधे घंटे तक उनकी गाड़ी जाम में फंसी रही. इस दौरान गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी बरखा का दर्द के मारे बुरा हाल था. उसकी हालत देखकर सोनू लोगों से रास्ता देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी. कोई उपाय ना देख सोनू ने नाले वाले रास्ते से फजलगंज फैक्ट्री एरिया, मरियमपुर चौराहा और कोकाकोला क्रॉसिंग होते हुए कार्डियोलॉजी पहुंचे. हालांकि इतना करने में 45 मिनट से भी अधिक समय बीत चुका था और तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पहले भी जाम में जा चुकी है जान

परिजनों के मुताबिक बरखा की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन कानपुर की जानलेवा ट्रैफिक ने बरखा की जिंदगी छीन ली. इस घटना ने एक बार फिर शहर में ध्वसत ट्रैफिक सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. उधर, मेट्रो प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य की वजह से जाम नहीं लगता. यह जाम त्यौहार की वजह से था. यह पहली बार नहीं है जब जाम ने किसी की जान ली हो. वर्ष 2021 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे के दौरान गोविंदपुरी आरओबी पर लगाए गए यातायात प्रतिबंध के कारण भीषण जाम लगा था और उसमें फंसी महिला उद्यमी वंदना मिश्रा की मौत हो गई थी.

Latest Stories