बसपा MLA के घर से ऑफिस चला रहे हैं PWD के अधिकारी… भड़के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

बलिया में NH 31 पर बने पुल को लेकर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह काफी भड़कते नजर आए. इस बीच वे अधिकारियों पर बसपा विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते दिखे. मामला पुल के उद्घाटन को लेकर शुरू हुआ जिसे लेकर मंत्री ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने ये काम बसपा विधायक के इशारे पर किया.

भड़के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

बलिया में NH 31 पर बने पुल को लेकर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह काफी भड़कते नजर आए. इस बीच वे अधिकारियों पर बसपा विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते दिखे. मामला पुल के उद्घाटन को लेकर शुरू हुआ जिसे लेकर मंत्री ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने ये काम बसपा विधायक के इशारे पर किया.

बसपा विधायक के घर से चलता है ऑफिस

बलिया में NH 31 पर बने पुल के उद्घाटन को लेकर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह काफी भड़कते नजर आए. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना क्लियरेंस और टेस्टिंग के बसपा विधायक के इशारे पर PWD के एक्सियन और SC रात में पुल का उद्घाटन कर दिया. इसे लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जमकर काटा बवाल काटा. उन्होंने कहा कि Pwd के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उन्हें बसपा से लड़ाना चाहते है.

इसके अलावा भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि Pwd के अधिकारी बसपा विधायक के गुलाम बनकर पे रोल पर काम कर रहे है. वे विधायक के घर से ऑफिस चला रहे है. ये अधिकारी सरकार को भी इग्नोर कर रहे हैं. मंत्री ने इसे लेकर सीएम योगी से शिकायत करने की भी बात कही.

मंत्री को बिना बताए हुआ उद्घाटन

रात 12 बजे बीच सड़क पर यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अधिकारियों पर भड़कते नजर आए. ये नाराजगी है PWD के अधिशासी अभियंता को लेकर. मंत्री आरोप लगा रहे हैं कि ये काम बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर हो रहा है जिसमें न तो ठीक से टेस्टिंग हुई और न ही कोई क्लियरेंस लिया गया. दरअसल NH 31 पर बने पुल का रात के अंधेरे में बिना मंत्री के बताए ही उद्घाटन कर दिया जिससे मंत्री आग बबूला हो गए.

दिन में अफसरों को लगता है डर

मंत्री ने कहा कि 2015 से ही सरकार ने पूरा भुगतान कर दिया है लेकिन आजतक वह न तो नाला बना ना ही सड़क ही बन पाई. उन्होंने कहा कि शायद ये ठेका भी बसपा विधायक उमाशंकर का ही है. अधिकारियों ने रात के अंधेरे में बसपा विधायक के इशारे पर ही पुल का उद्घाटन कर दिया ताकि सरकार के मंत्री इसका श्रेय न ले सकें. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को दिन में डर लगता है.