लखनऊ एयरपोर्ट का होगा 110 एकड़ में विस्तार, चारबाग में बनेगा नया बस टर्मिनल

लखनऊ हाइटेक सिटी बनाने के लिए यहां कई सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. इनमे लखनऊ एअरपोर्ट का 110 एकड़ की एरिया में विस्तार किया जाना है इसके अलावा चारबाग में PPP मॉडल पर एक नया बस टर्मिनल बनाया जाएगा.

लखनऊ ( फाइल फोटो) Image Credit: PTI

राजधानी लखनऊ अब उत्तर प्रदेश का सबसे हाइटेक सिटी बनने वाला है. मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बोर्ड बैठक हुई, जिसमें मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में कई अहम परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई. चारबाग में आधुनिक बस टर्मिनल से लेकर गगनचुंबी इमारतें, और अन्य कई योजनाओं के तहत राजधानी में आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.

इसके अलावा चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के 110 एकड़ में विस्तार करने की भी प्लॉनिंग की जा रही है. इन परियोजनाओं के चलते न केवल शहर के इंफ्रास्टेक्टर को मजबूती मिलेगी बल्कि ये कदम कनेक्टिविटी के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है.

चारबाग में पीपीपी मॉडल से बनेगा बस टर्मिनल

चारबाग में सड़क परिवहन निगम की जमीन पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत एक आधुनिक बस टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके लिए ले-आउट में जरूरी बदलावों को मंजूरी दी गई है. ये टर्मिनल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराएगा. जिससे लखनऊ की परिवहन व्यवस्था में और तेजी आएगी.

एयरपोर्ट का 110 एकड़ में होगा विस्तार

यहां के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अडानी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच कन्सेशन एग्रीमेन्ट के तहत 110 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित ले-आउट प्लान को स्वीकृति दी गई है. इस कदम के चलते हवाई अड्डे के विस्तार और ग्लोबल कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा नेहरू इन्क्लेव योजना में सेना और प्राधिकरण के बीच 61 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा सालों पुराना विवाद भी अब खत्म हो जाएगा.