‘ग’ से गणेश पढ़ा रही थी BJP, सपा ने ‘ग’ से गदहा पढ़ाया था… PDA पाठशाला पर CM योगी का कटाक्ष
स्कूलों के मर्जर के बाद शुरु हुई PDA पाठशालाओं को लेकर सीएम योगी ने कटाक्ष किया है. CM ने तंज कसते हु कहा कि BJP 'ग' से गणेश पढ़ा रही थी जबकि सपा ने 'ग' से गदहा पढ़ाती है.

प्रदेशभर में अलग- अलग जगहों पर सपा के द्वारा चलाई जा रहीं PDA पाठशालाओं को लेकर सीएम योगी ने तंज कसा है. उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज अचानक समाजवादियों को PDA की चिंता सताने लगी है, जबकि बीते समय में उन्हीं की सरकार में शिक्षा का क्या हाल था. यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की सरकार में जब “ग से गणेश” पढ़ाया गया, तब समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध करते हुए कहा था कि “ग से गणेश नहीं बल्कि गधा” होना चाहिए.
सीएम योगी ने सपा पर लगाए आरोप
बीजेपी सरकार जहां बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का काम कर रही है, वहीं सपा तो गणपति जैसे देवता की भी अवमानना करने में संकोच नहीं करती है. सीएम ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल था. न तो समय पर शिक्षकों की भर्ती हुई, न ही शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का कोई प्रयास देखने को मिला. भाई-भतीजावाद और जातिवाद की राजनीति के चलते पूरी प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई थी.
प्रदेश के हर जिले में कोई न कोई माफिया सक्रिय था. सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंक दिया गया था. नकल को उन्होंने अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया था. नकल करवाकर उन्होंने यहां कि युवा पीढ़ी के भविष्य से सबसे बड़ा खिलवाड़ किया था.
शिक्षा का गौरव हासिल कर रहा यूपी
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश न सिर्फ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, बल्कि अपनी समृद्ध विरासत पर भी गर्व कर रहा है. यूपी आज विरासत, विकास, शिक्षा और ‘एक जनपद एक उत्पाद’जैसे अभियानों के जरिए अपनी अलग पहचान गढ़ रहा है. ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज’ के तहत स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश ने एक नई मिसाल कायम की है. उन्होंने कहा कि आज सपा को शिक्षा का मॉडल देखना हो तो अटल आवासीय विद्यालय जाकर देख सकते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि 1.54 लाख जर्जर विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नया जीवन दिया गया. अब मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय की योजना के तहत 57 जनपदों में भी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है.



