‘अब किसे बांधूंगी राखी’, रक्षाबंधन से पहले फोन न मिलने से नाराज भाई ने किया सुसाइड
यूपी में कानपुर देहात से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां फोन की जिद कर रहे एक 12 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया. घटना के बाद घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है. बहन ने रोते हुए कहा कि अब राखी किसे बाधूंगी.

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से एक बेहद अफसोसनाक घटना सामने आई है. यहां की अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुईतखेड़ा गांव में एक 12 साल के बच्चे ने सिर्फ इस लिए सुसाइड कर लिया क्योंकि उसे मोबाइल नहीं मिला. उसे लेकर वो काफी समय से जिद कर रहा था. 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की जिद जब घरवालों ने नहीं मानी तो उसने खौफनाक कदम उठाया. नाराज़ होकर उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और फिर फांसी लगाकर जान दे दी.
घरवालों ने बताई पूरी बात
ये घटना मंगलवार को हुई. परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें इस बात का अंदाजा होता कि इतनी छोटी सी बात को लेकर वो इतना बड़ा कदम उठा सकता है तो वो उसे फोन दिला देते. घरवालों का कहना है कि जब वो काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो उन्होंने दरवाजा खोला. अंदर का नजारा देखकर वो दंग रह गए.
उसका शव लटक रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके अलावा मामले की जांच शुरू कर दी गई है. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम और कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया, जिसके चलते पुलिस ने पंचनामा करके शव उन्हें सौंप दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घरवालों का कहना है वो उनका इकलौता बेटा था. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे बार-बार एक ही बात कह रहे हैं कि अगर उन्हें पता होता कि इतना वो इतना बड़ा कदम उठा लेगा तो मोबाइल दिला दिया जाता. इस घटना के चलते पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले भाई की मौत से बहन का भी हाल बेहाल है. वो बिलखते हुए बस यही कह रही है कि मेरा एक ही भाई था. अब राखी किसे बांधूंगी.
हांलाकि इस घटना के चलते कई अहम सवाल भी उठे हैं. खासकर मोबाइल जैसी चीज को लेकर बच्चों की मानसिक स्थिति क्या है और इसे लेकर वे कितना खौफनाक कदम उठा सकते हैं.



