खुलासा! छांगुर बाबा ने दुबई से बुलाए थे ट्रेनर, हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ किताबें छापने की थी तैयारी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एटीएस ने अवैध धर्मांतरण रैकेट में एक और खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर धर्मांतरण की ट्रेनिंग के लिए दुबई से मौलानाओं को भारत बुलाता था. इसके लिए बकायदा ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जाते थे. इस मामले में जमालुद्दीन और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के रैकेट ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. यूपी एटीएस ने इस मामले के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया है. जांच में इसके तार दुबई से जुड़े हुए सामने आए हैं. धर्मांतरण का ये रैकेट काफी दूर तक फैला हुआ था. जांच में सामने आया है कि छांगुर अपने गुर्गों की ट्रेनिंग के लिए भारत के मौलानाओं नहीं, बल्कि दुबई से खास मौलाना को इसके लिए बुलाता था. इतना ही नहीं नेपाल में सक्रिय दावत-ए-इस्लामी की टीम के साथ मिलकर धर्मांतरण की घिनौनी साजिश रच रहा था.
एटीएस के मुताबिक, छांगुर ने बलरामपुर में दो आलीशान कोठियां बनवाई थीं. इन कोठियों में तहखाने जैसे छिपे हुए कक्ष बनाए गए थे. इन कक्षों में धर्मांतरण के लिए ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जाते थे. छांगुर ने 20 कक्षों में नियमित तकरीर (धार्मिक प्रवचन) शुरू करने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने प्रदेश के भी कई कट्टर मौलानाओं से संपर्क किया थाय
गरीबों और मजदूरों के परिवार को फंसाता
छांगुर ने हिंदू श्रमिकों और गरीब परिवारों को धर्मांतरण के लिए निशाना बनाता था. उसका रैकेट लोगों को पैसे का लालच देकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता था. इस मुहिम को और प्रभावी बनाने के लिए उसने ‘शिजर-ए-तयब्बा’ नामक किताब तैयार की थी, जिसका उद्देश्य इस्लाम को आसान भाषा में समझाकर लोगों को आकर्षित करना था.
हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ किताबें
जांच में यह भी सामने आया कि छांगुर की अगली योजना हिंदू देवी-देवताओं के प्रति घृणा फैलाने वाली किताबें छापने की थी. इन किताबों के जरिए वह हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर धर्मांतरण को और तेज करने की फिराक में था. एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन को हिरासत में लिया. कोठियों की तलाशी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री बरामद की गई है. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.



