मुस्कुराता चेहरा, विक्ट्री साइन… गिरफ्तारी के बाद भी ‘गालीबाज’ महक-परी का टशन!
संभल पुलिस की कार्रवाई के बाद भी महक और परी की टशन में कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. गिरफ्तारी के वक्त की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें आरोपी विक्ट्री का साइन दिखाती नजर आ रही है.

संभल की गालीबाज लड़कियों का टशन कम होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को जब पुलिस ने इन लड़कियों को गिरफ्तार किया तो तीनों के चेहरे पर पछतावा या मायूसी नहीं दिख रही थी, बल्कि खिलखिलाता चेहरा और विक्ट्री साइन करते हुए दिखाई दी. आरोपी लड़कियों का मुस्कुराता चेहरा और विक्ट्री साइन कैमरे में कैद हो गया. गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने आज तीन लड़कियों और एक लड़के को इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया.
अश्लीलता फैलाने का आरोप
संभल के थाना असमोली इलाके की महक और परी साथ ही उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है. ‘महक परी 143’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील कंटेंट पोस्ट कर समाज में अश्लीलता फैला रहे थे. इनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 294B सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया पर भद्दी गालियां देते और सामाजिक मर्यादाओं की अवहेलना करते वीडियो वायरल कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा था. ग्रामीणों की शिकायत चारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा. पुलिस ने लोगों को अगाह किया कि अगर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हुए अश्लील और गैर-सामाजिक वीडियो बनाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने किसे गिरफ्तार किया?
इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में दो युवतियों महरूल निशा उर्फ परी और महक को गिरफ्तार किया गया है, जो कि चौकी मंसूरपुर माफी जनपद संभल की रहने वाली हैं. इसके अलावा अमरोहा के थाना डिंडोली निवासी हिना और जर्रार आलम को भी गिरफ्तार किया गया है. यह सभी इंस्टाग्राम पर परी और महक नाम से आईडी बनाकर अभद्र भाषा, गाली गलौज सहित अश्लील इशारों की वीडियो बनाकर अपलोड करती थीं.
गिरफ्तारी के वक्त भी टशन
तीनों लड़कियों और एक लड़के को जब पुलिस ने गिरफ्तार करके मीडिया के सामने पेश किया तो इनके चेहरे पर पछतावा नहीं दिख रहा था. लड़कियां मुस्कुरा रही थीं. एक लड़की ने तो मीडिया का कैमरे देखते ही विक्ट्री साइन बनाया. लड़कियां मुस्कुराती रहीं, मानो उन्हें अपनी गलती का पछतावा ही नहीं है. खैर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले लिया है और एसपी कृष्ण विश्नोई ने कहा कि मर्यादा में रहकर ही कंटेंट बनाएं.



