बाराबंकी ABVP लाठीचार्ज: CM योगी का एक्शन, हटाए गए CO, कोतवाल और SI लाइन हाजिर, जांच भी बैठी
रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना पर सीएम योगी ने कड़ा रुख अपनाया है. उनके आदेश पर सीओ सिटी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. वहीं नगर कोतवाल और एसआई को लाइन हाजिर किया गया है. इस घटना में 25 से अधिक छात्र घायल हैं, जिनमें कुछ की हालत नाजुक है. इस घटना की विभागीय जांच भी कराई जा रही है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठी चार्ज का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. इस मामले पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई के आदेश दिए है. इसके बाद सीओ सिटी हर्षित चौहान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. वहीं नगर कोतवाल आरके राणा और गदिया चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर करते हुए मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले की जांच करने थोड़ी देर में आईजी भी मौके पर पहुंच रहे हैं.
सोमवार को यूनिवर्सिटी में एलएलबी की मान्यता को लेकर छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में एबीवीपी कार्यकर्ता भी शामिल थे. आरोप है कि इसी दौरान नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ने लगी. यहां तक कि छात्रों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस घटना में 25 से अधिक छात्र घायल हुए हैं. इनमें कई छात्रों की हालत गंभीर है. उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
बैरंग लौटे डीएम-एसपी
उधर, घायल छात्रों को जब अस्पताल में बेड नहीं मिला तो और आक्रोश भड़क गया. छात्र यूनिवर्सिटी से लेकर अस्पताल तक में नारेबाजी करने लगे. इसके बाद डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने खुद मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों का हालचाल जानने की कोशिश की. हालांकि आक्रोशित छात्रों ने उन्हें अस्पताल में घुसने ही नहीं दिया. ऐसे में दोनों अफसरों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इतने में खबर मिलने पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री के आदेश पर हुआ एक्शन
उन्होंने घायल छात्रों को न्याय का भरोसा दिया और मौके से ही मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराया. इसके बाद प्रशासन ने सीओ सिटी को पद से हटा दिया है. वहीं नगर कोतवाल और गदिया चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया. उधर, घटना से गुस्साए भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सीओ सिटी और गदिया चौकी इंचार्ज पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को बेलगाम नहीं होने दिया जाएगा.