हरिद्वार के बाद बाराबंकी… औसानेश्वर महादेव मंदिर में उतरा करंट, देखते ही मची भगदड़; 2 की मौत 29 घायल

हैदरगढ़ के पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में कंरट फैल गया. घटना के वक्त मंदिर में भगवान शिव के अभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. जैसे ही उन्हें करंट की खबर मिली, भगदड़ मच गई. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 से अधिक लोग घायल हो गए.

बाराबंकी के मंदिर में करंट फैलने के बाद मची भगदड़

सावन के तीसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़ी घटना हुई है. यहां हैदरगढ़ स्थित पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में कंरट फैल गया. घटना के वक्त मंदिर में भगवान शिव के अभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. जैसे ही उन्हें करंट की खबर मिली, भगदड़ मच गई. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया.

घटना रविवार-सोमवार की रात करीब साढ़े 12 बजे की है. मौके पर पहुंचे बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया बिजली के तार पर एक बंदर कूद गया था. जिससे तार टूट कर टीन शेड पर गिर गया और इससे कंरट फैल गया. इसकी जानकारी श्रद्धालुओं को मिली तो भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं. इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें दो की हालात नाजुक है.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

अभिषेक के दौरान हुआ हादसा

सावन का सोमवार होने की वजह से मंदिर में रविवार की रात से ही भीड़ उमड़ने लगी थी. वहीं रात में 12 बजे के बाद से ही भगवान शिव का जलाभिषेक शुरू हो गया था. मंदिर के गर्भगृह में अभिषेक चल ही रहा था कि बाहर किसी ने बोल दिया कि बिजली का तार टूट कर गिर गया और उसमें करंट दौड़ रहा है. इस बात को सुनते ही मंदिर में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. करंट से बचने के लिए लोग इधर से उधर भागने लगे. इस दौरान मची अफरातफरी में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 29 लोग घायल हो गए.

भगवान शिव के अभिषेक के लिए लगी कतार

हादसे का कारण साफ नहीं

हालांकि अभी साफ नहीं हो सका है कि जिन दो लोगों की मौत हुई है, वह करंट की वजह से हुई या फिर भगदड़ में. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी में भी भर्ती कराया गया है.