महिला डॉक्टर को फंसाया, धोखे से कराया धर्मांतरण और निकाह… आगरा में धर्मांतरण गिरोह की करतूत सुन भन्ना जाएगा सिर
आगरा में पकड़े गए धर्मांतरण गिरोह ने हरियाणा की एक महिला डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी कर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसके साथ बलात्कार किया. गिरोह ने नौकरी का झांसा देकर डॉक्टर को जयपुर बुलाया जहां एक काज़ी के सामने फर्ज़ी निकाह करवाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में पकड़े गए धर्मांतरण गिरोह के बदमाश ना केवल लोगों को ना केवल अपने शब्दजाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराते थे, बल्कि उनका यौन शोषण भी करते थे. मामले की जांच के दौरान आगरा पुलिस ने ऐसी ही एक महिला डॉक्टर की पहचान की है, जिसका इस गिरोह ने धोखे से धर्मांतरण कराया था. बाद में फर्जी तरीके से निकाह होने का दावा करते हुए यौन शोषण भी किया था. आगरा पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर का बयान दर्ज कर इस गिरोह के शिकार हुए अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
आगरा पुलिस के मुताबिक हरियाणा में झज्जर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला डॉक्टर ओडिशा में होम्योपैथी की पढ़ाई कर रही थी. चूंकि उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिए अपना खर्च निकालने के लिए पार्ट टाइम जॉब की तलाश करने लगी. इसी दौरान इस धर्मांतरण गिरोह की सदस्य आयशा उर्फ एसबी कृष्णा उसके संपर्क में आ गई. गोवा की रहने वाली इस महिला ने डॉक्टर को जयपुर के रहने वाले जुनैद से मिलवाया. जुनैद ने उसे नौकरी का झांसा देकर उसे जयपुर बुलाया और यहां एक काजी से मिलकर धोखे से उसका धर्मांतरण करा दिया.
डॉक्टर का बयान दर्ज कर जांच कर रही पुलिस
काजी से मिलकर बाहर आने के बाद वह महिला डॉक्टर पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. कहा कि अभी उसने काजी के सामने निकाह किया है. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ ना केवल रेप किया, बल्कि उसका वीडियो भी बनाया. संबंधित जानकारी सामने आने के बाद अब आगरा पुलिस ने जुनैद को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के मुताबिक पीड़ित डॉक्टर का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पिता ने पुलिस को सुनाया दर्द
पीड़ित डॉक्टर के पिता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर बेटी को पढ़ाई के लिए 10 हजार रुपये हर महीने भेजते थे. चूंकि इतने पैसे में उसका काम नहीं चल पा रहा था, इसलिए उनकी बेटी पार्ट टाइम जॉब करना चाहती थी. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी धर्मांतरण गिरोह के चंगुल में फंस गई है तो वह सन्न रह गए. उन्होंने पुलिस से इन बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि वह झज्जर लौटकर वहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.



