जान दे देंगे या ले लेंगे… बलिया MP सनातन पांडेय ने क्यों दिया ऐसा बयान? UP में मच गया बवाल
सपा सांसद सनातन पांडेय के 'जान दे देंगे या ले लेंगे' बयान से यूपी में राजनीतिक बवाल मच गया है. उन्होंने बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि 2027 में ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. पांडेय ने बलिया के कलेक्टर को भी चुनौती दी, दावा किया कि वह अलोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का हमेशा विरोध करेंगे.
उत्तर प्रदेश में बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय के एक बयान से राजनीतिक बवाल मच गया है. सांसद सनातन पांडेय ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश की सरकार पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया. कहा कि साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान इन्हें ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. यदि आवश्यकता पड़ी तो जान दे देंगे या जान ले लेंगे. इससे पहले साल 2024 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान भी सांसद सनातन पांडेय ने कलेक्टर को इसी प्रकार की धमकी दी थी.
सनातन पांडेय ने कहा कि ‘हम समाजवादी पार्टी के सांसद हैं और लोकतांत्रिक परंपरा में विश्वास करते हैं’. कहा कि जुल्म और सितम के खिलाफ बलिया ने हमेशा से आवाज उठाई है और पुरजोर विरोध किया है. हमेशा अलोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का यहां से विरोध हुआ है. अंग्रेजों के शासन के समय जब हिंदुस्तान में कोई आगे नहीं आ रहा था, उस समय भी बलिया के मंगल पांडे खड़े हुए और अंग्रेजी हुकूमत का विरोध किया था.
बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप
सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि बीजेपी देश को अलोकतान्त्रिक तरीके से चलाने की कोशिश कर रही है. ये लोग जो वायदे करते हैं, उसे पूरा नहीं करते. हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं. यहां तक कि चुनाव आयोग को भी इन लोगों ने बीजेपी का बी टीम बना लिया है. कहा कि अभी बिहार चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये दिए गए. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इस तरह से रुपये बांटना वोट की चोरी होती है.
SIR से भी की वोट चोरी
सनातन पांडेय ने कहा कि पहले इन लोगों ने SIR से वोटों की चोरी की, फिर महिलाओं को 10-10 हजार रुपये बांट दिया. यह अलोकतांत्रिक है और इसका समाजवादी पार्टी हमेशा विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि सनातन पांडे बलिया के सांसद हैं बलिया की माटी से हैं. जिस तरह से मंगल पांडे ने अंग्रेजों का विरोध किया था ठीक उसी तरह का विरोध करने का हम भी संकल्प लेते हैं. यदि यहां अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ तो वह जान ले लेंगे और जान दे देंगे.
कलेक्टर को दिया खुला चैलेंज
सांसद सनातन पांडेय ने बलिया कलेक्टर को खुला चैलेंज किया. कहा कि इनकी हैसियत नहीं है कि बलिया में वोट चोरी करा सकें. उन्होंने कहा कि साल 2019 के चुनाव में इन्होंने वोट चोरी कराने की कोशिश की, उन्हें हराने का प्रयास किया था, फिर भी वह चुनाव जीते. कहा कि दुनिया में चले या न चले, समाजवादी पार्टी सतर्कता के साथ SIR की निगरानी करेगी. इस दौरान कहीं भी गड़बड़ी होगी तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.