युवती के घरवालों ने ऐंठे लाखों रुपये और करते रहे प्रताड़ित, बाराबंकी में बीटेक स्टूडेंट ने किया सुसाइड

यूपी के बाराबंकी में एक युवक मानसिक तौर पर इतना प्रताड़ित हुआ कि उसने सुसाइड करने का फैसला लिया. युवक बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. उसने एक वीडियो के जरिए उसे प्रताड़ित करने वाले लोगों का नाम और वजह बताई है. वीडियो बनाने के बाद वो फांसी के फंदे पर झूल गया.

मृतक छात्र (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड के पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था. युवक की उम्र 20 साल की थी और बीटेक का स्टूडेंट था. उनसे अपने घर में ही फांसी लगा ली. ये कदम उठाने से पहले युवक ने वीडियो में सुसाइड करने के पीछे की वजह के बारे में बताया. ये वीडियो 34 सेकंड का था. इस वीडियो में युवक ने बताया कि एक लड़की और उसके परिवार पर झूठे आरोपों के बाद उससे तीस लाख रुपये ऐंठ लिए गए. उसके साथ मानसिक प्रताड़ना की गई. युवक ने आरोप लगाया कि उसके चरित्र की हत्या की गई है. सुबह जब युवक अपने घर के कमरे में साड़ी के फंदे से झूलता मिला तो परिवार में हर कोई दंग रह गया.

बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला के जेवली गांव के रहने वाले गुड्डू का इकलौता बेटा तुषार बीटेक की पढ़ाई करता था. इसके लिए वो बाराबंकी शहर के लखबेड़ाबाग में अपने खुद के घर में परिवार के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था. घरवालों के मुताबिक, गांव के ही सतीश चंद्र वर्मा की बेटी आराध्या वर्मा बाराबंकी में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी. वो इंटरमीडिएट की स्टूडेंट है.

अराध्या के भाई से युवक की दोस्ती

तुषार की दोस्ती आराध्या के भाई से थी. इस वजह से वो अक्सर उनके घर आता-जाता था. करीब एक हफ्ते पहले आराध्या के घरवालों ने तुषार पर लड़की को परेशान करने का आरोप लगाया था और इसके लिए पुलिस में शिकायत कर दी थी. फिर ये मामला थाने तक पहुंच गया और पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करवा दिया. लेकिन, तुषार के घरवालों का आरोप है कि यह सुलह एक धोखा था, सतीश चंद्र ने लाखों रुपये नकद लेने के बाद भी तुषार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना जारी रखा.

मंगलवार की रात तुषार ने मां और बहन के साथ खाना खाया. फिर ऊपर बने कमरे में सोने चला गया. रात करीब 3 बजे उसने मोबाइल फोन पर एक 34 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में वह आराध्या और उसके परिवार पर झूठे आरोपों की साजिश रचने, 30 लाख रुपये वसूलने और फिर से उसे मानसिक रूप से बर्बाद करने की बात करता है. वीडियो में तुषार की भावनाएं साफ दिखाई देती हैं, वह डरा व टूटा हुआ था और खुद को बेबस महसूस कर रहा था. उसने वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद अपनी मां की साड़ी से घर में फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया.

बुधवार की सुबह जब मां और बहन उठीं तो उन्हें यह खौफनाक मंजर देखने को मिला. घर में चीख-पुकार मच गई. पुलिस को सूचना दी गई. फिर मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद घरवालों ने तुषार का अंतिम संस्कार कर दिया. तुषार के परिवार ने सतीश चंद्र वर्मा और उसके घरवालों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.