अब नहीं होगी घर की टेंशन… प्रयागराज में जॉब करने वाली महिलाओं को सीएम योगी की बड़ी सौगात
प्रयागराज में कामकाजी महिलाओं को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. यहां उनके लिए 24.98 करोड़ की लागत से 63 कमरों का अत्याधुनिक हॉस्टल बनाया रहा है. इसमें 120 महिलाओं को सुरक्षित और सस्ती आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी. आखिर किन महिलाओं को मिलने वाली है ये सुविधा और इसके लिए क्या होगी एलिजिबिलिटी क्राइट्रेरिया आपको विस्तार से बताते हैं.

यूपी के प्रयागराज में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सस्ती आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसे लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण जॉर्ज टाउन इलाके में 24.98 करोड़ रुपये की लागत से माडर्न फैसिलिटीज वाला महिला श्रमजीवी छात्रावास बना रहा है. यह हॉस्टल खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बनाया जा रहा है, जो शहर में रहकर नौकरी करती हैं, लेकिन असुरक्षित और कम सुविधाओं वाले कमरों में रहने को मजबूर हैं.
मिलेंगी ये सुविधाएं
कामकाजी महिलाओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए ये पहल की गई है. इस हॉस्टल में 63 रूम्स होंगे, जिनमें 57 डबल बेड रूम्स और 6 सिंगल बेड रूम शामिल होंगे. यहां करीब 120 महिलाओं को आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस G प्लस 2 मॉडल वाले हॉस्टल में रहने के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, जो महिलाएं अपने फैमिली मेंम्बर्स के साथ कुछ वक्त बिताना चाहें तो उनके लिए अलग से फैमिली स्टे रूम की भी व्यवस्था की जाएगी.
इसके साथ- साथ परिसर में इनडोर जिम, बैडमिंटन हॉल और मल्टी फंक्शन हॉल जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी. महिलाओं के लिए ये मनोरंजन और फिटनेस के लिहाज से भी विकसित किया जा रहा है.
सुरक्षा बेहद अहम
इस हॉस्टल में सुरक्षा मानको का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कार्ड एंट्री सिस्टम के साथ CCTV कैमरे और सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जा रही है. सरकार की ये पहल खासकर उन महिलाओं के लिए काफी राहत भरी है, जो दूसरे जिलों से आकर प्रयागराज में काम कर रही हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार राणा ने बताया कि इसका काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसे बनाकर तैयार कर लिया जाएगा.
जानकारों का मानना है कि इस हॉस्टल के बन जाने से न केवल काम करने वाली महिलाओं को सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी सुरक्षा चिंताएं भी कम होने वाली हैं, जिससे प्रयागराज का बड़े पैमाने पर विकास होने वाला है.



