प्यार, शादी और फिर मर्डर… महिला सिपाही हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
महिला सिपाही विमलेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. महिला कांस्टेबल की लाश बाराबंकी के एक खेत में मिली थी. जिसके चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. अब पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है.

यूपी पुलिस ने महिला कांस्टेबल विमलेश पाल हत्याकांड का रिकार्ड समय में खुलासा किया है. बाराबंकी में मंगलवार को सुबह बांदा-बहराइच हाईवे के किनारे एक महिला का शव बरामद मिला था. जिससे इलाके में संनसनी फैल गई थी. इस मामले में महिला की हत्या की आशंका जताई गई थी. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
बाराबंकी के थाना मसौली क्षेत्र में एक महिला सिपाही की लाश मिलने के बाद स्वाट, सर्विलांस और पुलिस टीम के जांइट ऑपरेशन के चलते आरोपी पति इंद्रेश मौर्या को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए लोहे की रॉड, मृतका का पर्स और कार की बरामदगी की है. मृतका की बहन की तहरीर पर थाना मसौली में आरोपी इंद्रेश मौर्या के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.
ऐसे हुई वारदात
आपको बता दें कि कल यानी बुझवार को मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिन्दौरा के पास खेत में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. पहचान हुई महिला आरक्षी विमलेश पाल के रूप में, जो जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर क्षेत्र की रहने वाली थीं. वह वर्तमान में सुबेहा थाने में तैनात थी और लोधेश्वर महादेवा में ड्यूटी कर रही थी. एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका विमलेश और आरोपी इंद्रेश के बीच 2017 से प्रेम संबंध थे. वो विमलेश से शादी का दबाव बना रही थी लेकिन इंद्रेश ने इनकार कर रहा था. बाद में उनकी जबरन शादी की बात सामने आई थी.
इसलिए की हत्या
आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में शादी तो कर ली, लेकिन साथ रखने से इनकार करता रहा. पैसों का लेनदेन, लोन और बढ़ती तकरार ने विवाद को और गहरा कर दिया. आरोपी ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची और 27 जुलाई को आरोपी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के बहाने लखनऊ आया और वहीं से अपनी कार लेकर बाराबंकी के पहुंचा. उसे विमलेश की ड्यूटी का समय पता था. मौका देखकर आरोपी ने विमलेश को खेत में बुलाया और बिन्दौरा पुल के पास पीछे से लोहे की रॉड से सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी लखनऊ होते हुए सुल्तानपुर लौट गया.



