रहस्यमयी तरीके से लापता हुए पति-पत्नी और 5 बच्चे, घर-फैक्ट्री पर ताला, लोगों का लगा जमावड़ा
बाराबंकी में एक ही परिवार के 7 लोग लापता हो गए हैं. इन लापता लोगों में 5 बच्चे और उनके मां-पिता शामिल हैं. सभी के लापता होने के बाद घर की तलाशी में बेड पर दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. जिस परिवार के लोग लापता हैं वो एक सरसो के तेल का कारोबारी है. अब उसके सरसो तेल खारखाने पर भी ताला लगा हुआ है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरसों के तेल का कारोबार करने वाला अपने पूरे परिवार सहित लापता हो गया है. उसके परिवार में पत्नी और पांच बच्चे थे, लेकिन अब किसी का पता नहीं चल रहा है. घटना के बाद से इलाके में रहने वाले लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर सबलोग कहां चले गए? सभी के लापता होने से कारोबारी का मकान और तेल फैक्ट्री सबकुछ बंद है. वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि कमरे के अंदर उनके और पत्नी के मोबाइल फोन बेड पर पड़े मिले हैं.
ये मामला कुर्सी थाना के बहरौली गांव का है. यहां रहने वाले सरसो के तेल कारोबारी का नाम आजम है. उसकी उम्र तकरीबन 32 की थी. सोमवार रात से ही अपनी पत्नी हाशमी बानो और पांच बच्चों के साथ लापता हैं. इन बच्चों में 12 साल का गुफरान, 10 साल की उमैरा, 8 साल की हुमैमा 3 साल की अम्मे और एक साल के उम्मे के साथ लापता हैं.
बिस्तर पर रखे थे दो मोबाइल
आजम ने गांव के बाहर सरसों के तेल का कारखाना खोल रखा है. वह अपने परिवार के साथ उसी कारखाने के ऊपर बने कमरों में रहते थे. मंगलवार सुबह जब कारखाना नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ. कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला तब घरवाले वहां पहुंचे और देखा कि गेट बाहर से बंद था. अंदर जाकर देखा गया तो कोई नहीं था. बस बिस्तर पर दोनों मोबाइल फोन रखे थे.
उनके लापता होने की सूचना स्थानीय लोगों ने कुर्सी पुलिस को दी. पुलिस जांच में सामने आया है कि सोमवार रात करीब 9:20 बजे आजम अपने पिकअप वाहन में पास के पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते नजर आए. बाद में वही वाहन लखनऊ की ओर जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिया. उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था या नहीं, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. अब तक नहीं हो सकी है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आजम ने गांव के कुछ साहूकारों से भारी कर्ज ले रखा था. हो सकता है कि यही दबाव उन्हें इस कदम तक ले आया हो. हालांकि, परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर थाने में नहीं दी गई है. कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी और रिश्तेदारों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.



