पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मौत का मंजर… दो कारों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौके पर मौत

बाराबंकी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को हुए भीषण हादसे में दो कारों की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना सुबेहा थाना क्षेत्र में कुड़वां गांव के पास हुई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों गाड़ियां हवा में उछलकर आग की लपटों से घिर गईं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ. सुबेहा थाना क्षेत्र में कुड़वां गांव के पास 51.6 किलोमीटर पर हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की वजह खड़ी वैगनआर कार में तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार की टक्कर बताई जा रही है. इस हादसे में दोनों गाड़ियां आग का गोला बन गईं. वहीं कार में सवार पांच लोगों की चोट और झुलसने की वजह से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बाराबंकी पुलिस के मुताबिक गाजीपुर से लखनऊ की तरफ एक बैगनआर कार एक्सप्रेसवे के किनारे पर ख़ड़ी थी. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई ब्रेजा कार ने इसमें टक्कर मार दिया. यह टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों गाड़ियां हवा में उछल गईं और दोनों गाड़ियों में आग लग गई. यह सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि कार में सवार लोगों को जान बचाने का भी मौका नहीं मिला और दोनों गाड़ियां आग की लपटों से घिर गईं. सूचना मिलते पर पहुंची स्थानीय पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग को काबू किया.

घायलों को भेजा अस्पताल

पुलिस के मुताबिक ब्रेज़ा में सवार चार लोगों में तीन महिलाएं और एक लड़की थी. इनमें से तीनों महिलाएं सुरक्षित हैं, लेकिन गंभीर रूप से घायल लड़की की हालत नाजुक है. वहीं वैगनआर में तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष सवार थे. घटनास्थल पर ही इनमें से एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई. वहीं दो बच्चियां जो 6 और 7 साल की थीं, वह गंभीर रूप से घायल हुई हैं. उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.

चश्मदीद ने हादसे की कहानी

हादसे के वक्त पास के खेत में काम कर रहे एक किसान दीपक ने आंखों देखा हाल सुनाया. उन्होंने बताया, “हम खेत में काम में लगे थे कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार में एक गाड़ी आई और दूसरी गाड़ी से जोरदार टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि तुरंत दोनों गाड़ियों में आग भड़क उठी. इस टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. इसके बाद अपना काम छोड़ कर सब लोग घटना स्थल की ओर दौड़े. उधर, जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि इस हादसे में घायल पांच लोगों को मौत हो चुकी है. वहीं तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

मरने वालों में कांस्टेबल के पत्नी बच्चे भी

एसपी विजय वर्गीय के मुताबिक इस हादसे में वाराणसी निवासी पुलिस कांस्टेबल जावेद अशरफ का पूरा परिवार तबाह हो गया है. आजमगढ़ में तैनात जावेद की पत्नी गुलिस्ता 49, पुत्री समरीन 22, इल्म खान 12, इस्मा और पुत्र जियान 10 की मौत हुई है. ये लोग आजमगढ़ से लखनऊ के लिए वैगनआर कार में सवार होकर जा रहे थे. गाड़ी मऊ जिले के खानपुर घोसी निवासी जावेद के साले जावेद चला रहे थे. हादसे के वक्त ये लोग गाड़ी किनारे खड़ी कर पानी पी रहे थे.