क्लास में अचानक बेहोश हुई बच्ची, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम… बाराबंकी में दूसरी घटना

बाराबंकी में 16 साल की स्टूडेंट क्लास में अचानक बेहोश हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई. नंदिनी 11 वीं क्लास में पढ़ाई करने वाली होनहार स्टूडेंट थी. पुलिस नंदिनी के मौत की असली वजह पता करने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

नंदिनी (फाइल फोटो) Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक स्टूडेंट स्कूल की क्लास में बैठी हुई थी. अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई. स्टूडेंट को बिना देरी के जल्दी-जल्दी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये मामला लखपेड़ाबाग में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का है. स्टूडेंट का नाम नंदिनी वर्मा है और वो 11 वीं क्लास की स्टूडेंट थी. नंदिनी उम्र 16 साल थी. नंदिनी की मौत से उसके स्कूल और परिवार के लोग हैरान रह गए.

स्कूल में मौजूद लोगों के मुताबिक, नंदिनी क्लास में अचानक से बेहोश हो गई थी. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसे तत्काल जिला ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

हाईस्कूल में टॉप-10 में रही नंदिनी

नंदिनी टिकैतनगर के नियामतगंज गांव की रहने वाली थी. नंदनी शहर में अपनी तीन बहनों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी. वो एक होनहार स्टूडेंट थी. अपनी मेहनत और लगन के दम पर नंदिनी को स्कूल में बोर्ड की परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल की. हाल ही में हाई स्कूल परीक्षा में नंदिनी ने जिले की टॉप-10 लिस्ट में शामिल हुई थी.

स्कूल की स्टूडेंट खोने से स्कूल प्रशासन भी बहुत दुखी है. फिलहाल, नंदिनी की मौत की असली वजहों का पता नहीं लगाया जा सका है. वो स्कूल में बस चंद मिनटों में बेहोश हो गई, फिर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. नंदिनी को बचाया नहीं जा सका. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि नंदिनी की मौत के पीछे की असली वजह क्या है?

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि घटना से महज 5 मिनट पहले तक छात्रा पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रही थी. नंदनी की आसामयिक मौत से स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं और उसके दोस्त सदमे में हैं. परिवार व स्कूल प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत की असली वजहों का पता लगाया जा सके.