आंखों के सामने से डीजल चोरी करता, आगरा में पकड़ाया चोर तो बोला- गर्लफ्रेंड ने… हैरान कर देगी कहानी
आगरा पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को पकड़ा है, जो अपनी प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए डीजल चोरी करता था. बी फार्मा के बाद भी जब आरोपी को नौकरी नहीं मिली तो उसने उसने फर्जी पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर पेट्रोल पंपों से डीजल चोरी करने लगा. अब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

प्यार में चांद-तारे तोड़ लेने की बातें आप कथा कहानियों में खूब पढ़ते और सुनते रहे होंगे. उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाला एक आशिक तो इससे भी आगे निकल गया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ ऐसा किया, कि किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. बी-फार्मा की पढ़ाई के बाद भी इस दिलफेंक आशिक को कोई नौकरी नहीं मिली तो गर्लफ्रेंड घुमाने में उसे मुश्किल आने लगी. ऐसे में वह डीजल चोरी कर बेचने लगा. हालांकि अब आगरा पुलिस ने इस शातिर प्रेमी को अरेस्ट कर उसकी असली जगह जेल पहुंचा दिया है.
मामला आगरा के फतेहाबाद का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सुमित कुशवाह के रूप में हुई है. किराए की स्कार्पियो गाड़ी से चलने वाले इस जालसाज की कई गर्लफ्रेंड हैं. इन्हें मौज मस्ती कराने के लिए वह रोजाना हजारों रूपये खर्च करता है. सर्विलांस की मदद से पुलिस ने इसे पकड़ लिया है. पुलिस ने इसके पास से 75,000 रुपये नकद, 45 लीटर चोरी का डीजल और एक मोबाइल फोन के अलावा वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है.
ऐसे करता था वारदात
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुमित ने बताया कि वह स्कॉर्पियो गाड़ी किराये पर लेकर उसमें एक ड्रम रख लेता था. फिर पेट्रोल पंप पर जाकर गाड़ी और ड्रम में डीजल फुल करा लेता था. वहीं पंप पर एक फर्जी फोन पे ऐप से पेमेंट करता था, जिससे पेमेंट का मैसेज तो आता था, लेकिन पैसा ट्रांसफर नहीं होता. फिर यह ड्रम में भरा डीजल ट्रक ड्राइवरों को सस्ते में बेच देता था. इस प्रकार होने वाली कमाई से वह 5000 रुपये स्कार्पियो का किराया देता था और बाकी रुपयों को वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौज मस्ती में खर्च करता था.
दो थानों में पहले से दर्ज हैं मुकदमे
फतेहाबाद थाना पुलिस के मुताबिक इस जालसाज के खिलाफ पहले से दो अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. इनमें एक मुकदमा 20 अगस्त 2025 को श्री गंगा फिलिंग स्टेशन पर डीजल चोरी के मामले में दर्ज हुआ था. जबकि, दूसरा मामला बसई अरेला पेट्रोल पंप से डीजल चोरी का है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शहर की ज्यादातर पंपों पर उसने इसी तरीके से डीजल चोरी की है और सेल्समैन को बेवकूफ बनाकर वहां से फरार हो चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.