मौलाना तौकीर ने ही कराया बरेली में बवाल, पुलिस ने चार्जशीट में बताई साजिश की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल की साजिश आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने रची थी. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में इसका खुलासा किया है. चार्जशीट के अनुसार, मौलाना के इशारे पर शहर में हंगामा और पथराव हुआ. पुलिस ने मौलाना समेत 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें पूरी साजिश का ब्यौरा दिया गया है.

मौलाना तौकीर ने रची बरेली में बवाल की साजिश. श्रोत- PTI Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल की साजिश आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने रची थी. उसके इशारे पर ही शहर में हंगामा हुआ और कई जगह पथराव किया गया. इसके लिए मौलाना ने ही अपने साथियों के जरिए बाहर से कुछ लोगों को बुलाया था. बरेली की बारादरी थाना पुलिस ने मामले की जांच कर अपनी पहली चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. पुलिस ने इस चार्जशीट में इस बवाल की पूरी कहानी बयां की है. पुलिस ने इस चार्जशीट में मौलाना तौकीर समेत कुल 38 आरोपियों के नाम और उनकी भूमिका बताई है. यह सभी आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.

बता दें कि बरेली में हुए इस बवाल को लेकर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए थे. चूंकि मुख्य बवाल, जिसमें हंगामा और पथराव हुआ था, वह श्यामगंज चौराहे के पास हुआ था. यह चार्जशीट भी उसी मामले से जुड़ी है. पुलिस का कहना है कि अभी 32 और लोगों की तलाश की जा रही है, इनके खिलाफ अलग से चार्जशीट दाखिल की जाएगी. बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को जुमे की नमाज़ के बाद अपने समर्थकों से इस्लामिया कॉलेज मैदान में जुटने की अपील की थी. इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और कई इलाकों में माहौल बिगड़ गया था.

पुलिस को करना पड़ा था लाठी चार्ज

हालात बिगड़ते देख पुलिस को कई जगहों पर सख्ती करनी पड़ी और लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले चलाने पड़े थे. जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन शहर के पांच थानों में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई थीं. बारादरी थाने में ही दो मुकदमे दर्ज हुए थे. इसके बाद मौलाना तौकीर रजा समेत 105 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा था. फिलहाल मौलाना तौकीर रजा फतेहगढ़ की जेल में है. श्यामगंज चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई. हालांकि बाद में मामले की विवेचना एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह को दी गई. अब सीओ तृतीय ने चार्जशीट की जांच के बाद कोर्ट में दाखिल कराया है.

चार्जशीट में बवाल की कहानी

इस चार्जशीट में मौलाना तौकीर रज़ा को बवाल की साजिश रचने वाला बताया गया है. पुलिस ने तौकीर के 38 साथियों के भी नाम बताए हैं. इनमें डॉ. नफ़ीस, फरहान रज़ा खां, पार्षद अनीस सकलैनी, कलीम, मोबीन, मोईन सिद्दीकी, फैजुल नवी खां, फरहत खां, अरबाज, नाजिम रज़ा, फैसल, शमशाद, रिजवान, अमान हुसैन, इदरीश, इक़बाल आदि शामिल हैं. इनके अलावा पुलिस ने 15 साल के एक किशोर को भी आरोपी माना है. इसी के साथ थाना पुलिस ने मामले में आगे की जांच के लिए फाइल क्राइम ब्रांच भेजी है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपपत्र के खिलाफ आरोपी हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. ऐसे में पुलिस इसके लिए अभी से तैयारी में जुट गई है.