एक दूसरे को दिल दे बैठीं दो लड़कियां, घर से हुईं फरार तो ढूंढने में जुटीं बिजनौर पुलिस की 30 टीमें
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से 15 नवंबर को लापता हुईं दो लड़कियों की तलाश में 30 पुलिस टीमें जुटी हैं. स्कूल जाने को निकलीं ये छात्राएं एक-दूसरे को दिल दे बैठीं और घर से फरार हो गईं. पुलिस ने इन्हें सहारनपुर और सूरत तक ट्रैक किया है. इनकी गहरी दोस्ती और फिर अचानक गायब होने की कहानी ने सबको हैरान कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 15 नवंबर से लापता दो लड़कियों की तलाश में पुलिस की 30 टीमें लगी हैं, लेकिन अब तक दोनों की कोई खबर नहीं है. यह लड़कियां घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन आज तक दोनों ना तो स्कूल पहुंची और ना ही लौटकर घर आई हैं. दोनों लड़कियों के परिजनों की शिकायत पर एक्टिव हुई बिजनौर पुलिस ने 70 से अधिक रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल दिया. अभी तक केवल इतनी ही खबर मिली है कि दोनों इंटरसिटी ट्रेन से दोनों सहारनपुर गईं थीं.
बिजनौर के एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह के मुताबिक इन दोनों लड़कियों ने 15 नवंबर को बिजनौर से इंटरसिटी ट्रेन पकडी और सहारनपुर में उतरीं थी. उसके बाद बताया जा रहा है कि दूसरी ट्रेन से वह दोनों सूरत चली गईं. पुलिस ने सूरत रेलवे स्टेशन की फुटेज भी मंगा ली है. बिजनौर के केपीएस स्कूल में 12 कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का इसी स्कूल में नौवीं की छात्रा के साथ गहरी दोस्ती थी. इसी दौरान दोनों बिना किसी को कुछ बताए घर से लापता हो गईं.
स्कूल से फोन आते मचा हड़कंप
जब साढे दस बजे तक एक लड़की स्कूल नहीं पहुंची तो उसके स्कूल से फोन आया तो परिजनों को खबर मिली. परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और बताया कि वह सुबह ही स्कूल के लिए निकल गई थी. इतने में पता चला कि दूसरी लड़की भी गायब है. परिजनों ने इन लड़कियों को फोन किया तो इन्होंने बताया कि दोनों कि गहरी दोस्ती थी और अब दोनों साथ रहेंगी. इनमें एक बॉय कट बाल रखती थी उसका पहनावा बोलचाल सब लडकों की तरह था. वहीं दूसरी फैशनेबल लडकी थी. उसकी मां ने बताया कि पहली लड़की के एडमिशन के वक्त उनकी बेटी ने घर में चर्चा किया था. उसने कहा था कि स्कूल में एक लडके का एडमिशन हो गया है. सब लडकियां उसे देखती हैं और उसे दोस्त बनाने के लिए बातें करती है.
बिजनौर में हो चुका है विरोध प्रदर्शन
इस मामले में एक लड़की के परिजनों ने दूसरी के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों और किसान यूनियन ने इन्हें बरामद करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट और थाने में धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इन्हें रतलाम और सूरत में ट्रैक किया. अब बिजनौर पुलिस की अलग अलग टीमें इन्हें सूरत और रतलाम आदि शहरों में तलाश कर रहीं हैं.