तौकीर रजा के 8 सिपहसालारों का खुला LIU निगरानी कार्ड, बरेली हिंसा में थी बड़ी भूमिका; अब 24 घंटे होगी निगरानी
बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा के 8 करीबियों पर LIU ने निगरानी कार्ड खोल दिया है. ये अब 24 घंटे खुफिया नजर में रहेंगे. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन ने बरेली के बवालियों की करीब 170 करोड़ से रुपये से भी अधिक की संपत्ति सीज की है. वहीं 1.26 करोड़ रुपये की बिजली बिल वसूली के लिए आरसी जारी की गई है. इसी क्रम में बीडीए ने मस्जिद में अवैध रूप से बनी चार दुकानें भी सील कर दी हैं.

उत्तर प्रदेश में बरेली हिंसा के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा के मुश्कें तो पुलिस ने कस ही दी हैं, अब उसके 8 सिपहसालारों का एलआईयू निगरानी कार्ड खोल दिया गया है. इस व्यवस्था के तहत इन आठों अराजक तत्वों की पूरी कुंडली तो तैयार होगी ही, अब ये 24 घंटे एलआईयू (लोकल एंटिलिजेंस यूनिट) की नजर में रहेंगे. एलआईयू खुफिया तरीके से इनकी निगरानी करेगी और इनकी हरेक हरकतों की फाइल मेंटेन होगी. इस कार्रवाई से बरेली में बवाल के ये सभी सूत्रधार देश में कहीं भी जाएंगे तो चुटकी में इनकी कुंडली निकाली जा सकेगी.
पुलिस के मुताबिक इन बवालियों में अनीश सकलेनी , नदीम खान, साजिद सकलेनी, एहसानुल हक, अफजाल बेग, मुनीर इदरीसी, अल्तमश आदि शामिल हैं. इन्हें मौलाना तौकीर रजा का बेहद करीबी माना जाता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन्हीं आठ बवालियों के जरिए ही मौलाना अपनी हरकतों को अंजाम देता था. उधर, पुलिस ने दावा किया कि बरेली के 12 बवालियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश की कार्रवाई जारी है. चूंकि ये सभी बवाली अंडरग्राउंड हो गए हैं. ऐसे में इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने और इनके खिलाफ इनाम घोषित करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
170 करोड़ की संपत्ति सीज
बरेली में हिंसा करने वालों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई के तहत अब तक 170 करोड़ से अधिक की संपत्ति सीज हो चुकी है. इसमें खासतौर पर मौलाना तौकीर रजा और उसके करीबी नफीस व नदीम की संपत्तियां शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन ने तौकीर के कई अन्य करीबियों की संपत्तियों को चिन्हित करने का काम तेज कर दिया है. इसी क्रम में बरेली विकास प्राधिकार, नगर निगम और बरेली जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने 5 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को ध्वस्त भी किया है.
1.26 करोड़ की आरसी जारी
बरेली के बवालियों के खिलाफ बिजली विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में बिजली निगम ने मौलाना तौकीर रजा के करीबियों को अब तक एक करोड़ 26 लाख रुपये की आरसी जारी करते हुए वसूली की कवायद तेज कर दी है. यह वसूली तहसील प्रशासन को करना है. इसके लिए जरूरी होगा तो इनकी संपत्तियों को कुर्क भी किया जाएगा. इनमें सबसे बड़ी आरसी सपा नेता और पार्षद ओमान रजा के खिलाफ जारी हुआ है. उसके ऊपर अवैध चार्जिंग स्टेशन लगाकर बिजली का दोहन करने का आरोप है. बिजली निगम ने उसके ऊपर 1 करोड़ 12 लाख का जुर्माना लगाया है.
चार दुकानें सील
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने रविवार को नौमहला मस्जिद के बाहर अंजुमन की चार दुकानों को सील कर दिया है. अवैध रूप से इन दुकानों को बनाकर अंजुमन कमेटी किराया वसूल कर रही थी. बताया जा रहा है कि यह दुकानें मौलाना तौकीर रजा के करीबियों की हैं. रविवार को अचानक पहुंची बीडीए की टीम ने दुकानदारों को सामान तक निकालने की मोहलत नहीं दी. वहीं दुकानों को सील करने के बाद दुकान मालिकों को इनके वैध होने के दस्तावेज प्राधिकरण कार्यालय में आकर दिखाने को कहा है.