बर्थडे पर मोहल्ले में खुद मिठाई बांट रहा था अयान, तभी आई मौत; बिजनौर में दिल दहलाने वाला हादसा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जन्मदिन मना रहे 8 वर्षीय अयान की दर्दनाक मौत हो गई. वह मोहल्ले में मिठाई बांटने निकला था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में उसके साथ चल रहीं बुआ और मौसी गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

बिजनौर हादसे में बच्चे की मौत Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. यहां एक 8 साल का बच्चा अपने जन्मदिन पर बुआ और मौसी के साथ पूरे मोहल्ले में मिठाई बांट रहा था, तभी गांव के रास्ते पर आई एक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे रौंद दिया. इस घटना में बचचे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी बुआ और मौसी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला बिजनौर के किरतपुर का है. मृत बच्चे की पहचान अयान पुत्र अलीमुद्दीन के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक अयान का शुक्रवार को 8वां बर्थडे था. इस मौके पर घर में जश्न का आयोजन था. वहीं इस मौके पर पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटी गई. अयान खुद बड़े उत्साह के साथ अपनी मौसी आसमां और बुआ गुलशन के साथ मिलकर घर घर मिठाई बांटने गया. वापस लौटते समय गांव के रास्ते अचानक सामने से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली आ गई. ऐसे में तीनों भाग कर सड़क के किनारे की ओर गए, लेकिन इतने में ट्रैक्टर के ड्राइवर ने भी कंट्रोल खो दिया.

मौसी और बुआ घायल

इसके बाद देखते ही देखते ट्रैक्टर ने तीनों को सड़क के किनारे खड़ी दीवार में दबा दिया. इससे बीच में फंसे अयान की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दोनों किनारों पर खड़ी आसमां और गुलशन गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने इन दोनों को ट्रैक्टर में से खींचकर बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया है. इधर, बर्थडे वाले दिन ही अयान की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है. यह सीसीटीवी फुटेज इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि दो लड़कियां 8 साल के अयान के साथ सड़क पर दीवार के सट कर चल रहीं है. इतने में तेज रफ्तर ट्रैक्टर ट्राली इन्हें दीवार में ही दबा देती है. बड़ी बता यह कि मिट्टी लदी ट्रॉली और ट्रैक्टर को चलाने वाला भी एक नाबालिग है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चला रहा लडका उतरकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची किरतपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर पुष्पादेवी के मुताबिक अभी तक इस संबंध में किसी ने तहरीर नहीं दी है.