इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्यार और शादी… ट्रेन में पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने घोंप दिया चाकू; एनकाउंटर

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, लेकिन एक साल में ही प्यार और शादी का दुखद अंत. उन्नाव में एक पति ने ट्रेन में झगड़े के बाद अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने टिकौली रावतपुर हॉल्ट के पास से शव बरामद किया और आरोपी पति को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह घटना प्रेम विवाह के बाद बढ़े घरेलू विवादों का परिणाम है.

उन्नाव में पत्नी के हत्यारोपी का एनकाउंटर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां रहने वाले एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती की. चैटिंग करते दोनों में प्यार हो गया और फिर एक साल के अंदर दोनों ने लव मैरिज कर ली. शादी के बाद कुछ दिन तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में इनके बीच लड़ाई झगड़े होने लगे. इसी बीच दोनों ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और यहीं पर दोनों में झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपी युवक अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और शव को फेंककर फरार हो गया.

सूचना मिलने पर पहुंची बीघापुर थाना पुलिस ने टिकौली रावतपुर हॉल्ट से करीब 200 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास से महिला का शव बरामद किया है. महिला के गले में चोट का निशान पाए गए थे. मृतका की पहचान 18 वर्षीय नेहा (काल्पनिक) निवासी ग्राम दुर्गागंज थाना जगतपुर जनपद रायबरेली के रूप में हुई है. पुलिस की जांच में पता चला कि नेहा ने एक साल पहले ही अपने प्रेमी से शादी की थी. इससे पहले दोनों करीब एक साल से इंस्टाग्राम पर दोस्त थे.

रायबरेली का ही रहने वाला है आरोपी

मृत युवती की मां ने पुलिस में अपने दामाद अंकुल पुत्र शिवमोहन जाटव के खिलाफ तहरीर दी है. बताया कि खुदायपुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली रहने वाला 23 वर्षीय अंकुल आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट कर रहा था. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि इसी क्रम में पुलिस ने 7 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे जंगली खेड़ा नहर पुलिया के पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार आरोपी को रोका. इस दौरान आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारकर दबोच लिया है.

दो साल के प्यार का खौफनाक अंत

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अंकुल ने वारदात को कबूल लिया है. बताया कि दो साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर नेहा से दोस्ती हुई थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. इसी क्रम में दोनों ने इसी साल 15 अप्रैल को शादी कर ली थी. फिलहाल दोनों कानपुर नगर में किराए का घर लेकर रह रहे थे. बताया कि 1 नवम्बर को उनके बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोनों 05 नवंबर को 4.30 बजे रायबरेली पैसेंजर ट्रेन से खुदायगंज जा रहे थे. रास्ते में इन दोनों का ट्रेन में फिर से झगड़ा हुआ तो दोनों रावतपुर टिकौली हाल्ट पर उतर गए. जहां उसने अपनी पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.