दाल खाने से बनी गैस और थम गई सांसें, बिजनौर में रहस्यमयी मौत से हड़कंप
बिजनौर के उमरी गांव में मंगलवार सुबह एक रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. 56 वर्षीय साजिद अपने घर में अकेले थे, परिवार शहर गया हुआ था. सुबह काफी देर तक मुख्य दरवाजा बंद रहा, अंदर से कोई आवाज नहीं आई. पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस बुलाई गई. पुलिस अंदर घुसी तो साजिद जमीन पर बेसुध पड़े थे, उनकी सांसें थम चुकी थीं.
बिजनौर के उमरी गांव में मंगलवार सुबह एक शख्स की रहस्यमयी मौत हो गई. दरअसल, गांव के एक घर का दरवाज़ा देर तक बंद रहा और अंदर से कोई हलचल नहीं हुई. इस घर में रहने वाले 56 वर्षीय साजिद की मौत की खबर ने पूरे गांव को दहला दिया. बाहर खड़े लोगों को अंदेशा भी नहीं था कि दरवाजा खोलने कोई नहीं आयेगा. जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सब हैरान रह गए.
जानकारी के मुताबिक, साजिद उस समय घर में पूरी तरह अकेले थे. उनका परिवार शहर गया हुआ था. सुबह जब काफी देर तक मुख्य दरवाज़ा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को अनहोनी का शक हुआ. दरवाज़ा खुलते ही साजिद ज़मीन पर बेसुध पड़े थे और उनकी सांसें थम चुकी थीं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घर की बारीकी से जांच की गई, लेकिन कहीं भी संघर्ष, तोड़फोड़ या जबरन घुसपैठ के निशान नहीं मिले. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
हार्ट अटैक के कारण हुई मौत?
नगीना क्षेत्राधिकारी अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट नहीं पाई गई है. शुरुआती जांच में मामला पूरी तरह संदिग्ध जरूर लगा, लेकिन अपराध के संकेत नहीं मिले. खबर लिखे जाने तक मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान हुआ. पुलिस को मेडिकल टीम ने बताया कि साजिद ने रात में भोजन के दौरान दाल खाई थी. गैस बनने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया.
पुलिस ने सुरक्षित रखी उल्टी
पुलिस ने फिलहाल मामले को प्राकृतिक मृत्यु मानते हुए जांच पूरी कर ली है, लेकिन गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस मामले में सीओ अंजनि चतुर्वेदी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि साजिद ने रात में दाल खाई थी… इसके बाद उन्हें तेज गैस की शिकायत हुई और उसी दौरान हार्ट अटैक आ गया… यही उनकी मौत की संभावित वजह मानी जा रही है…. एहतियातन कमरे में पड़ी उल्टी का सैंपल भी जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है.