क्यों उड़ रहे हैं ड्रोन? पश्चिमी UP के कई जिलों में खौफ, लोग रातभर कर रहे हैं पहरेदारी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले चार दिनों से रहस्यमयी ड्रोन दिखाई दे रहे हैं. इससे लोगों में भय और अफवाह का माहौल है. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा व हापुड़ आदि जिलों में ये संदिग्ध ड्रोन रात में 11 बजे से 2 बजे तक दिखाई देते हैं. पुलिस-प्रशासन की चुप्पी के कारण यह अफवाहें तेजी से फैल रही हैं और लोग टोलियों में रातभर पहरा दे रहे हैं.

रात में उड़ते ड्रोन से लोगों में भय Image Credit:

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी ड्रोन का खौफ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और हापुड़ तक में इस तरह के ड्रोन रोज रात में देखे जा रहे हैं. चूंकि पुलिस और प्रशासन चार दिन बाद इन ड्रोन के रहस्य को उजागर नहीं कर पाया है, ऐसे में लोगों में तरह तरह की अफवाहें उड़नी शुरू हो गई है. हालात ऐसे बन गए हैं कि डर के मारे लोग गांवों में टोलियां बनाकर पहरेदारी कर रहे हैं. खुद पुलिस भी लगातार मिल रही सूचनाओं को देखते हुए सघन गश्त कर रही है.

अकेले बिजनौर के ही बीस से अधिक गांवों के आसमान में बीते चार दिनों से संदिग्ध ड्रोन देखे जा रहे हैं. यह डोन रोज रात में ग्यारह बजे से दो बजे तक उड़ते हैं. इन्हें देखकर प्रतीत होता है कि ये ड्रोन या तो किसी चीज का सर्वे कर रहे हों या फिर किसी खास चीज की तलाश कर रहे हों. चूंकि पुलिस व प्रशासन के लोग इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं, ऐसे में विभिन्न गांवों के लोग टोली बनाकर हाथ में डंडा और बरछी भाला लेकर गांवों की पहरेदारी कर रहे हैं.

सरकारी स्कूल के ऊपर दिखा ड्रोन

रविवार को ही नूरपुर थाना क्षेत्र के राजा का ताजपुर कस्बे में सरकारी स्कूल के ऊपर काफी देर तक ड्रोन उडता देखा गया. यहां रहने वाली महिला अलीशा ने बताया की इस ड्रोन से बार बार लाइट चमक रही थी. ऐसा लग रहा था कि ड्रोन से फोटो खींची जा रही है. इससे मुहल्ले के लोग डर गए. सूचना पर फैंटम पुलिस भी पहुंची, लेकिन इतने में ड्रोन लापता हो गए. इसी प्रकार हीमपुर थाना क्षेत्र के धीवरपुरा गांव में भी ड्रोन देखा गया. यहां पशु चिकित्सक डॉ. गुड्डु सिंह ने बताया कि रात को ग्यारह से बारह बजे तक गांव में करीब एक घंटे तक अलग अलग जगह ड्रोन उडते गए. उन्होंने इस ड्रोन पर पत्थर भी मारे, लेकिन ड्रोन काफी ऊंचाई पर होने की वजह से कोई असर नहीं हुआ.

मुरादाबाद-संभल में भी दिखे कई ड्रोन

उधर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा और हापुड़ जिले में भी कई जगह ड्रोन नजर आए. स्थानीय लोगों के मुताबिक इन सभी जिलों में रात में 12 बजे के बाद ड्रोन दिखना शुरू हुए और करीब दो बजे रात तक इन्हें अलग अलग लोकेशन पर देखा गया. मुरादाबाद में रहने वाले आसिफ के मुताबिक रविवार को वह अपने घर के बाहर सो रहे थे.इसी दौरान आसमान में अजीब तरह की लाइटें जलनी बुझनी शुरू हो गई. थोड़ी देर बाद ड्रोन की आकृति साफ नजर आने लगी. उन्होंने बताया कि इस तरह का दृष्य कई दिनों से देखा जा रहा है.