कौन हैं ओम प्रकाश सिंह? जिनके घर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पहुंचकर लिया आशीर्वाद
यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मिर्ज़ापुर में ओम प्रकाश सिंह से मुलाकात की. वे उनके घर गए और उनका आशीर्वाद लिया. ओम प्रकाश सिंह को पूर्वांचल में एक प्रभावशाली कुर्मी नेता माना जाता है. इस मुलाकात ने राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे दी है जिसे रूठे कुर्मी समाज को मनाने की कवायद मानी जा रही है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी गुरुवार को मिर्जापुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. लगभग एक घंटे अकेले मुलाकात कर राजनीतिक समेत अन्य विषय पर चर्चा की. सिंह पूर्वांचल के प्रभावशाली कुर्मी नेता माने जाते हैं. यह मुलाकात नाराज कुर्मी समाज को फिर से जोड़ने कवायद मानी जा रही है.
मिर्जापुर के चुनार विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष कहे जाने वाले ओम प्रकाश सिंह का पैतृक घर मगरहा में है. पंकज चौधरी वाराणसी से मिर्जापुर पहुंचे थे, जहां जगह-जगह पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. ओम प्रकाश सिंह के घर पर उनके बेटे चुनार विधायक अनुराग सिंह ने उनका स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं ओमप्रकाश सिंह
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह चुनार विधानसभा से 8 बार विधायक रहे हैं. लंबे समय तक सत्ता में रहने का अनुभव है. बीजेपी के दिग्गज नेता ओमप्रकाश सिंह एक बड़े कुर्मी नेता के साथ प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह बीजेपी सरकार में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, शिक्षा के साथ कई मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.
ओम प्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश में (1991-92 और 1997-2002) में मंत्री रहे. 2000 में बीजेपी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और 2007-2012 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के नेता रहे. जब यह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष थे तो इन्होंने ही सोशल इंजीनियरिंग शुरू किया था, कहा था कोई बीजेपी का पदाधिकारी कोटेदार ठेकदार नहीं होंगे.
दोनों के बीच एक घंटे तक अकेले में चली बैठक
वर्तमान में ओमप्रकाश सिंह के बेटे अनुराग सिंह चुनार विधानसभा से विधायक हैं, जो 2017 और 2022 के चुनाव में जीत दर्ज की हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने लगभग एक घंटे ओमप्रकाश सिंह से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की है. ओम प्रकाश सिंह से अकेले में मुलाकात कर पंकज चौधरी मीडिया से बिना बातचीत किए वाराणसी के लिए रवाना हो गए.