क्या BLO विपिन यादव पर था प्रेशर? जौनपुर पहुंचा शव, मातम में परिवार

गोंडा में तैनात BLO विपिन यादव का शव जौनपुर पहुंच गया है. परिवार में मातम पसरा हुआ है. सवाल उठ रहा है कि क्या विपिन यादव दबाव में थे. उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मृतक के गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला.

जौनपुर पहुंचा विपिन यादव का शव Image Credit:

गोंडा में BLO ड्यूटी पर तैनात शिक्षक बिपिन यादव का शव जौनपुर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश देखा जा रहा है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी जौनपुर में मृतक शिक्षक विपिन यादव के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

अजय राय ने सरकार और चुनाव आयोग पर बोला हमला

परिवार से मिलने के बाद अजय राय ने भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर पिछड़ी जातियों का वोट काटने का दबाव बनाया जा रहा है. इसी अत्याचार, दबाव और तनाव के कारण शिक्षक आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक है.

जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई: अजय राय

अजय राय ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों और चुनाव आयोग की लापरवाही का खामियाजा कर्मचारी, शिक्षक और बीएलओ भुगत रहे हैं. उन्होंने मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच हो, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और बीएलओ ड्यूटी में मनमाने दबाव को तुरंत रोका जाए. गांव में मौजूद मृतक के साले ने भी बताया कि बीएलओ ड्यूटी के नाम पर अत्यधिक काम और दबाव के चलते शिक्षक बिपिन यादव दिनों से परेशान चल रहे थे.

क्या दबाव में थे विपिन यादव?

पिता ने बताया कल सुबह उनकी बेटे से बात हुई थी तो वह तनाव में था. मैने उसे समझाया था कि बहुत बड़ा काम नहीं है. धीरे धीरे करना काम हो जाएगा. उसे सैलरी भी नहीं मिली थी. इस कारण भी वह दबाव में था. मृतक के साले ने बताया कि मेरी उनसे बात हुई थी तो उन्होंने मुझे बताया कि एसडीएम , लेखपाल और बीडीओ मेरे ऊपर ओबीसी वोटरों का नाम लिस्ट से कटवाने का दबाव बना रहे हैं.