उम्र 2 साल, कीमत 2 करोड़… ब्रजभूषण शरण सिंह को बर्थडे गिफ्ट में मिला घोड़ा क्यों है खास?

बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह को करीब दो करोड़ रुपये का बेशकीमती घोड़ा उपहार में मिला है. सिंह इस अनोखे तोहफे को लेकर सुर्खियों में हैं. यह घोड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है और इसका पासपोर्ट भी है. बृजभूषण सिंह भी इसकी कीमत जानकर चौंक गए.

बृजभूषण शरण सिंह को गिफ्ट में मिला बेशकीमती घोड़ा Image Credit:

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार वे एक अनोखे घोड़े को लेकर चर्चा में हैं जो उन्हें गिफ्ट में मिला है. इस घोड़े की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. पंजाब के तेजवीर बराड़ ने यह शानदार घोड़ा पूर्व सांसद को उनके जन्मदिन और नए साल से पहले तोहफे के तौर पर भेजा है.

बीजेपी के कद्दावर नेता बृजभूषण सिंह का 8 जनवरी को 69वां जन्मदिन है. गुरप्रीत और दीपक ने पंजाब से लाकर कर यह घोड़ा उन्हें सोमवार को गिफ्ट किया. यह घोड़ा अभी केवल 2 साल का बच्चा है. यह देश-विदेश की प्रतियोगिताओं में भी शामिल हो चुका है. इस घोड़े का पासपोर्ट भी बना हुआ है, जिससे यह देश-विदेश में खेलों में भी प्रतिभाग करने जाता है.

यार हम तो पागल हो जाएंगे… दम सुनकर चौंके बृजभूषण

बृजभूषण शरण सिंह ने खुद इसका वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है. बृजभूषण ने जब घोड़ा सौंपने आए लोगों पूछा कि इसकी मार्केट में क्या कीमत है, तो दोनों लोगों ने बताया कि दो करोड़ रुपये है. जिसको सुनने के बाद बृजभूषण शरण सिंह भी चौंक गए. वह हंसते हुए नजर आए और कहा कि ‘यार हम तो पागल हो जाएंगे.’

बृजभूषण सिंह के बेटे के दोस्त हैं तेजवीर बराड़

यह घोड़ा देश-विदेश में प्रतिभाग करने जाता है. हाल में एक प्रतियोगिता में घोड़ा ने 17 लाख रुपए भी जीत करके आया है. तेजवीर बराड़ ने मिनी ट्र्क में यह गिफ्ट भेजा है. वह बृजभूषण सिंह के बेटे और कैसरगंज सांसद करण भूषण के अच्छे दोस्त हैं. तेजवीर बराड़, पंजाब में रेसिंग अकादमी चलाते हैं. साथ ही घोड़ों के बड़े कारोबारी भी हैं.

घोड़े और गाय पालने के शौकीन हैं बृजभूषण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह, घोड़े और गाय पालने के शौकीन हैं. गोंडा जिले में उनके पैतृक विश्नोहरपुर गांव में घर के ठीक सामने एक अस्तबल और एक गौशाला बना हुआ है. उसी अस्तबल में उनके द्वारा अपने घोड़े को रखा जाता है. इस बार बृजभूषण शरण सिंह के अस्तबल में पंजाब से आया हुआ दो करोड़ का यह घोड़ा भी शामिल हो गया है.