ईडी का एक्शन मोड: छांगुर बाबा के खिलाफ 14 ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा के खिलाफ ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी ने छांगुर के कुल 14 ठिकानों पर छापा मारा है. जिनमें ईडी बलरामपुर के 12 और मुंबई के दो ठिकानों पर पहुंची है. ईडी की टीम शहजाद शेख के घर पर रेड की है. जांच में सामने आया है कि शहजाद और नवीन के बीच 2 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था.

छांगुर बाबा से जुड़ी संपत्तियों पर ईडी की छापेमारी Image Credit:

अवैध धर्मांतरण पर काम करने वाले छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर मामले में आज सुबह 5 बजे से बलरामपुर और मुंबई में बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की है. ईडी की टीमें बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर जांच कर रही हैं. कुल 14 जगहों पर ये कार्रवाई चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी छांगुर मामले से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की जा रही है.

ईडी की इस कार्रवाई से संबंधित लोगों और संस्थाओं में हड़कंप मच गया है. अभी तक छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों और दूसरे साक्ष्यों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. फिलहाल, ईडी की टीमें सभी ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रही है और इससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम शहजाद शेख के घर पर रेड की है. जांच में सामने आया है कि शहजाद और नवीन के बीच 2 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था.

धर्मांतरण के लिए 46 अड्डे बनाने की थी तैयारी

साधारण जीवन जीने वाला छांगुर बाबा जब अवैध धर्मांतरण के रास्ते पर निकला तो उसके रहन-सहन में काफी बदलाव दिखाई देने लगा था. एसटीएफ टीम के खुलासे में सामने आया है कि अवैध धर्मांतरण का ये खेल सिर्फ यूपी तक ही नहीं कई राज्यों से जुड़ा हुआ था. इसके लिए विदेश से 100 करोड़ रुपये की फंडिंग की गई थी, जिसे नेपाल से सटे गांव में खपाने की तैयारी थी.

वो इस काम के लिए करीब 46 अड्डे बनाने की तैयारी में था. साल 2015 तक वह साइकिल पर नकली अंगूठियां और नग बेचकर गुजारा करता था, लेकिन 2020 के बाद उसकी संपत्तियों में अचानक इजाफा होने लगा था. अब ईडी उसकी सभी अवैध संपत्तियों की खोज में जुटी हुई है.