कांवड़ियों पर सीएम योगी ने बरसाए फूल, उपद्रवियों को दी कड़ी चेतावनी, कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया है. उन्होंने कांवड़ यात्रा को सामाजिक समता का प्रतीक बताया है. इस दौरान सीएम ने यात्रा की आड़ में उपद्रव करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया. मेरठ में सड़क मार्ग से और अन्य जिलों में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर उन्होंने कांवड़ियों की श्रद्धा को सम्मान दिया. इस दौरान मेरठ में आयोजित प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने उपद्रवियों को दी कड़ी चेतावनी दी है.

सीएम योगी ने सावन मास की इस पवित्र यात्रा को सामाजिक समता का प्रतीक बताया और शिवभक्तों से स्वच्छता और संयम बरतने की अपील की. साथ ही पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले कांवड़ यात्रा को अवरुद्ध किया जाता था. उन्होंने कहा, ‘आज जब श्रद्धा को सम्मान देने वाली सरकार है, तो शिवभक्तों का दायित्व है कि वे इस परंपरा को शांति और गरिमा के साथ आगे बढ़ाएं.’

लोक कल्याण के भाव के साथ यात्रा करें- CM

मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कांवड़ यात्रा में लाखों शिवभक्त में युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भागीदारी को आनंददायक बताया. सीएम ने कहा कि सरकार ने यात्रा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें पंडाल, स्वागत शिविर, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘यात्रा की गरिमा बनाए रखें. सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करें. लोक कल्याण के भाव के साथ यात्रा करें और दूसरों की असुविधा का ध्यान रखें.’ साथ ही शिवभक्तों को कानून हाथ में लेने के बजाय प्रशासन को सूचित करने की अपील की. सीएम ने कहा, ‘भगवान शिव की कृपा सब पर समान बरसती है. इस पवित्र यात्रा को हिंसा और अव्यवस्था से मुक्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.’

उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर होगी कार्रवाई

सीएम योगी ने मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांवड़ यात्रा की आड़ में उपद्रव करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सीसीटीवी निगरानी के जरिए ऐसे अराजक तत्वों की पहचान की जाएगी और उनके पोस्टर सार्वजनिक कर सख्त कार्रवाई होगी.’ सीएम ने शिवभक्तों और कांवड़ संघों से उपद्रवियों की जानकारी प्रशासन को देने का आग्रह किया.