यमुना एक्सप्रेस-वे एक्सीडेंट: मरने वालों की संख्या 13 पहुंची, 79 घायलों का इलाज जारी
यमुना एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक कई वाहन टकरा गए. इससे तकरीबन 7 बस और 3 कारों में आग लग गई. फिलहाल 13 लोगों की मौत की पृष्टि हो चुकी है. वहीं, 79 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा आगरा से नोएडा जाने वाले रूट पर हुआ है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक के बाद एक 7 बसों और तीन कारों में आग लग गई. -मथुरा जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के मुताबिक घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तकरीबन 79 यात्री घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा तकरीबन सुबह 6 बजे 8 बस, 3 कार और 6 अन्य छोटे वाहनों के बीच हुई टक्कर से हुआ.
यह घटना यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन-127 के पास घटी. फिलहाल आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. घटना स्थल पर पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीम भी मौजूद है. जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे कई वाहन आपस में टकरा गए. पहले तीन कारों की आपस में टक्कर हुई. फिर उसके बाद लगातार 7 बसें एक दूसरे से टकरा गईं. आपस में टकराने के चलते इनमें आग लग गई.
यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप
घटना के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. कई यात्रियों ने बसों से कूद कर अपनी जान बचाई. इसके चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाला मार्ग पूरी तरह जाम हो गया है. घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. 79 घायलों में 36 को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, 43 घायल यात्री वृंदावन के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती हैं.
आग पर काबू पाया गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही बसें टकराई तो लगा कि बम विस्फोट हो गया. फिलहाल, हादसे के बाद यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर कुछ समय के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया और वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया गया. ताजा जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया.
आपस में टकरा गईं 7 बसें और तीन कारें
मथुरा ग्रामीण के एसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि यह हादसा एक्सप्रेसवे के आगरा-नोएडा लेन पर माइलस्टोन 127 पर हुआ.7 बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. इनमें से 1 रोडवेज बस और बाकी छह स्लीपर बसें हैं.आग पर काबू कर लिया गया है. हादसे में 13 की मौत हो गई है.
सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान
मथुरा में हुए इस भीषण हादसे का संज्ञान CM योगी ने भी लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. बता दें की ठंड की शुरुआत होते ही सड़क दुर्घटनाओं के मामले तेजी से बढ़ गए हैं.
