SP साहब को ही दे दी गलत शुगर रिपोर्ट, अयोध्या में डॉ लाल पैथ सील

अयोध्या एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने रिकाबगंज डॉ लाल पैथ लैब पर HBA1C शुगर हिस्ट्री की गलत रिपोर्ट देने की शिकायत दर्ज कराई. मामला सामने आने के बाद सीएमओ डॉक्टर सुशील कुमार बानियान ने इसके जांच के आदेश दे दिया. अब जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर डॉ लाल पैथोलॉजी को सील कर दिया गया है.

अयोध्या में डॉ लाल पैथ सील

अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक कांपलेक्स में संचालित डॉ लाल पैथोलॉजी की मुख्य शाखा को सील कर दिया गया है. दरअसल, अयोध्या जनपद में SP ग्रामीण पद पर तैनात बलवंत चौधरी की तरफ से डॉ लाल पैथोलॉजी शिकायत दर्ज कराने मामला प्रकाश में आया है.

अयोध्या के रिकाबगंज स्थित डॉ लाल पैथ लैब के मुख्य शाखा ने एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी को ही HBA1C शुगर हिस्ट्री की गलत रिपोर्ट दे दी. उन्होंने चिकित्सक को यह रिपोर्ट दिखाई तो वह भी चकित रह गए. इसके बाद एसपी ग्रामीण ने दोबारा उसी लैब से अपनी जांच करवाई. 2 घंटे के भीतर ही दोनों की जांच रिपोर्ट में काफी अंतर पाया गया. उन्होंने तत्काल सीएमओ को संबंधित लैब के खिलाफ शिकायत दे दी.

लैब को किया गया पूरी तरह सील

सीएमओ डॉक्टर सुशील कुमार बानियान ने तत्काल टीम गठित कर अधिकारियों को लैब पर भेजा. जांच में गड़बड़ियां मिलने के बाद लैब को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. मुकुट कॉम्प्लेक्स में चल रही लाल पैथ लैब के मुख्य शाखा पर स्वास्थ्य की टीम पहुंच गई. नोडल अधिकारी डॉ. राजेश चौधरी की अगुवाई में पहुंची टीम ने लैब का निरीक्षण किया. इसमें चौंकाने वाली खामियां सामने आई है. लैब में पांच कर्मचारी काम करते मिले. इसमें सिर्फ एक कर्मचारी ही इंपैनल्ड थे बाकी अवैध रूप से काम कर रहे थे.

सील से छेड़छाड़ ना करने की दी गई है हिदायत

सीएमओ डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि लैब का संचालक डॉक्टर हरिओम गुप्ता को सख्त हिदायत दी गई है कि जांच पूरी होने तक सील के साथ कोई भी छेड़छाड़ ना हो. यही नहीं पूरे शहर में ब्लड टेस्ट और सैंपल कलेक्शन लगे बोर्ड की भरमार है. बड़ी संख्या में गली-गली में पैथोलॉजी के नाम पर इसी तरीके से कई दर्जन अवैध दुकानों का संचालन हो रहा है.

सीएमओ डॉ. सुशील बानियान ने क्या कहा?

सीएमओ डॉक्टर सुशील कुमार बानियान ने बताया कि लाल पैथोलॉजी की जो मुख्य शाखा है उसकी तरफ से 2 घंटे के अंतराल में जो रिपोर्ट दी गई थी उसमें काफी बड़ा अंतर देखने को मिला था. इस शिकायत के आधार पर लाल पैथोलॉजी की मुख्य शाखा है उसकी सील कर दिया गया है. अब अब अगर इस तरह से लाल पैथोलॉजी की रिपोर्ट होगी, जो देश में सबसे अच्छी लैबों में गिनी जाती है, तो अन्य पैथोलॉजी के क्या हालात होंगे.